You are currently viewing 12th Psychology VVI Objective Question 2021

12th Psychology VVI Objective Question 2021

12th Psychology VVI Objective Question 2021 12th Psychology Objective Question 2021 12th Psychology Important Objective Question 2021 12th Arts Psychology Objective Question

1. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पायी जाती है?

 

(A) प्रतियोगी भावना

 

(B) आक्रामकता

 

(C) बेसब्री

 

(D) इनमें से सभी

 

Ans- D




2. प्राकृतिक आपदा का उदाहरण है-

 

(A) बाढ़

 

(B) भूकंप

 

(C) सूखा

 

(D) उपर्युक्त सभी

 

Ans- D




3. एम. एम. पी. आई. आविष्कारिका किसने विकसित किया?

 

(A) ऑलपोर्ट

 

(B) हाथवे तथा मैकिन्ले

 

(C) आइजेन्क

 

(D) कैटेल

 

Ans- B




4. उत्तम स्वस्थ्य हेतु किस भारतीय मनीषी ने अष्टांग मार्ग को प्रतिपादित किया है?

 

(A) गौतम

 

(B) पतंजलि

 

(C) याज्ञवल्क्य

 

(D) सुकरात

 

Ans- A




5. संज्ञानात्मक असंवादिता की उत्पत्ति कब होती है?

 

(A) जब व्यक्ति को कोई चिंता होती है।

 

(B) जब व्यक्ति को कोई कष्ट होता है।

 

(C) जब व्यक्ति के सामने दो विरोधात्मक सूचनाएं होती हैं।

 

(D) जब व्यक्ति के सामने स्मरण और विस्मरण की घटनाएं होती हैं।

 

Ans- B



 

6. मनोविज्ञान परिवर्तन के द्विस्तरीय संप्रत्यय को किसने प्रस्तुत किया है?

 

(A) फिटज हाइडर

 

(B) लियॉन फेस्टिंगर

 

(C) कार्ल स्मिथ

 

(D) एस. एम. मोहसीन

 

Ans- D




7. निम्नांकित में कौन अपने आत्मनियंत्रण की प्रविधि नहीं है?

 

(A) अपने व्यवहार का स्वयं निरीक्षण

 

(B) आत्म सम्मान

 

(C) उद्दीपक नियंत्रण

 

(D) आत्म प्रवर्तन

 

Ans- C




8. 5 जून को निम्नांकित में से कौन दिवस मनाया जाता है?

 

(A) विश्व साक्षरता दिवस

 

(B) विश्व एड्स दिवस

 

(C) विश्व पर्यावरण दिवस

 

(D) विश्व मातृत्व दिवस

 

Ans- C




9. इनमें से कौन परामर्श की प्रविधियाँ नहीं हैं?

 

(A) निर्देशक परामर्श

 

(B) अनिर्देशक परामर्श

 

(C) समझौतावादी परामर्श

 

(D) प्रोत्साहन परामर्श

 

Ans- A




10. आक्रमण को किसने इस रूप में परिमाणित किया है? “आक्रमण से तात्पर्य दूसरों के प्रति किये गए साभिप्राय क्षति से होता है”-

 

(A) हिलगार्ड

 

(B) फ्रायड

 

(C) बर्कोविट्ज

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- B





11. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है उसे कहा जाता है-

 

(A) यौक्तिकीकरण

 

(B) प्रतिक्रिया निर्माण

 

(C) प्रक्षेपण

 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

 

Ans- A




12. बन्दूरा ने सर्प दुर्भीति को दूर करने के लिए किस प्रविधि का उपयोग किया है?

 

(A) क्रमबद्ध असंवेदीकरण

 

(B) मॉडलिंग

 

(C) विरूचि अनुबंध

 

(D) सांकेतिक व्यवस्था

 

Ans- A




13. किसने बुद्धि का त्रितत्वीय सिद्धान्त प्रतिपादित किया?

 

(A) स्पीयरमैन

 

(B) गार्डनर

 

(C) थर्स्टन

 

(D) स्टर्नबर्ग

 

Ans- D




14. किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील व्यक्ति माना है?

 

(A) कार्ल रोजर्स

 

(B) मास्लो

 

(C) कार्ल युग

 

(D) एरिक फ्रॉम

 

Ans- A





15. इसमें कौन समानुभूति की विशेषता नहीं है?

 

(A) समानुभूति आधारित सहजसंबंध

 

(B) संवाद में एकरूपता

 

(C) लाभार्थी के मानसिक जगत को लगभग पूरी तरह से समझ पाने का अनुभव

 

(D) सहानुभूति

 

Ans- D





16. मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की अत्यंत नवीनतम पद्धति क्या है?

 

(A) DSM-IV

 

(B) ICD-10

 

(C) DSM-IV-TR

 

(D) All of the above

 

Ans- A




17. आक्रमण का मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया है?

 

(A) लॉरेन्ज

 

(B) फ्रायड

 

(C) बन्दुरा

 

(D) इनमें से काइ नहीं

 

Ans- B




18. किस अवस्था में जननेन्द्रियों पर फोकस होता है?

 

(A) गुदा अवस्था

 

(B) लिंग प्रधानावस्था

 

(C) जननेन्द्रियावस्था

 

(D) मुखा अवस्था

 

Ans- C




19. सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया?

 

(A) युग

 

(B) एडलर

 

(C) फ्रायड

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- A




20. उच्चतम संगठित समूह है-

 

(A) देश

 

(B) परिवार

 

(C) सेना

 

(D) औद्योगिक संगठन

 

Ans- A

 

12th Psychology VVI Objective Question 2021 12th Psychology Objective Question 2021 12th Psychology Important Objective Question 2021 12th Arts Psychology Objective Question

 

21. रेवेन प्रोग्रेसिव मैट्रिक किस तरह का बुद्धि परीक्षण है?

 

(A) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण

 

(B) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण

 

(C) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण

 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Ans- B




22. शुद्ध वायु कहलाती है-

 

(A) 20.94% N., 78.98% 0, तथा 0.03%CO2

 

(B) 78.98% N2, 20.94%0, तथा 0.03%CO2

 

(C) 60.30% N3, 39.20%0, तथा 0.03%CO2

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- B




23. व्यक्तित्व का कारक विश्लेषण सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है?

 

(A) ऑलपोर्ट

 

(B) फ्रीडमैन

 

(C) कैटेल

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- C




24. संवेदनात्मक अहं किससे संबंधित है?

 

(A) आत्मसम्प्रत्यय

 

(B) आत्मरक्षा

 

(C) आत्मसम्मान

 

(D) उपरोक्त सभी

 

Ans- D




25. अल्बर्ट एलिस ने निम्नांकित में किस चिकित्सा विधि का प्रतिपादन किया है?

 

(A) संज्ञानात्मक चिकित्सा

 

(B) व्यवहार चिकित्सा

 

(C) अस्तित्वात्मक चिकित्सा

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- B




26. एनोरेक्सिया नरवोसा का ऐसा विकार है जिसमें रोगी को-

 

(A) भूख अधिक लगती है।

 

(B) भूख कम लगती है।

 

(C) प्यास अधिक लगती है।

 

(D) प्यास कम लगती है।

 

Ans- B




27. प्रतिबल के विपरीत अवस्था को कहते हैं-

 

(A) चिंतन

 

(B) शिथिलीकरण

 

(C) अनुकूलन

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- A




28. विश्वविद्यालय एक उदाहरण है-

 

(A) अनौपचारिक समूह

 

(B) औपचारिक समूह

 

(C) आकस्मिक समूह

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- A




29. व्यक्तित्व की नैतिक शाखा.मानी गयी है-

 

(A) इदम्

 

(B) अहम्

 

(C) पराहम्.

 

(D) इनमें से सभी

 

Ans- D




30. फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषण विधि के संबंध में कौन-सा कथन सही है?

 

(A) मनोविश्लेषण व्यक्तित्व का एक सिद्धान्त है।

 

(B) मनोविश्लेषण एक स्कूल है।

 

(C) मनोविश्लेषण चिकित्सा की एक विधि है।

 

(D) उपर्युक्त सभी

 

Ans- A

 

 

31. इनमें से बुद्धिलब्धि का सही सूत्र कौन-सा है?

 

(A) वास्तविक आयुx मानसिक आयु /100

 

(B) वास्तविक आयु x मानसिक आयु /90

 

(C) मानसिक आयु / वास्तविक आयु x 100



(D) वास्तविक आयु × मानसिक आयु ×120

 

Ans- C




32. समूह ध्रुवीकरण से संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है?

 

(A) फेशनर तथा म्यूलर

 

(B) फ्रेश्मर एवं शेल्डन

 

(C) मोसकोविसी एवं फ्रेजर

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- B




33. किसने बुद्धि को व्यक्तित्व की सार्वभौमिक क्षमता के रूप परिभाषित किया है?

 

(A) वेश्लर

 

(B) बिने

 

(C) गार्डनर

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- A




34. फ्रिट्ज हाइडर का संतुलन सिद्धान्त में P-O-X मॉडल में 0 प्रतिनिधित्व करता है-

 

(A) दूसरे व्यक्ति को

 

(B) जिस व्यक्ति की मनोवृद्धि का अध्ययन किया

 

(C) दूसरी वस्तु को

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- B





35. व्यवहार चिकित्सा आधारित होती है-

 

(A) प्रत्यक्षण के सिद्धान्त पर

 

(B) सीखने के सिद्धान्त पर

 

(C) संवेग के सिद्धान्त पर

 

(D) अभिप्रेरण के सिद्धान्त पर

 

Ans- B




36. मनोविज्ञान में सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण की शुरूआत किसने की?

 

(A) कैटेल

 

(B) बिने

 

(C) वेश्लर

 

(D) साइमन

 

Ans- B



37. निम्नलिखित में से कौन सर्जनात्मक चिन्तन की अवस्था नहीं है?

(A) सत्यापन

 

(B) उद्भवन

 

(C) धारण

 

(D) तैयारी

 

Ans- C




38. जिन व्यक्तियों की बुद्धि लब्धि 80-90 के बीच होती है उन्हें कहते हैं :

 

(A) प्रतिभाशाली

 

(B) मूढ़

 

(C) मंद

 

(D) सामान्य

 

Ans- B




39. निम्नलिखित में से कौन युग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत नहीं शामिल है?

 

(A) अन्तर्मुखी

 

(B) एंडोमार्फी

 

(C) बहिर्मुखी

 

(D) उभयमुखी

 

Ans- A




40. टाईप ‘सी’ व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?

 

(A) फ्रायड ने

 

(B) आलपोर्ट ने

 

(C) फ्रीडमैन ने

 

(D) मोरिस ने

 

Ans- B



41. व्यक्तित्व विकास का सही क्रम है :

 

(A) अहम-पराहम-इदम

 

(B) इदम-अहम-पराहम

 

(C) इदम-पराहम-अहम

 

(D) पराहम-अहम-इदम

 

Ans- B



42. कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन हैं?

 

(A) मार्गन एवं रोजेनविग

 

(B) मुर्रे एवं मार्गन

 

(C) कैटेल

 

(D) रोशंक एवं मुरै

 

Ans- B




43. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है?

 

(A) द्वन्द्व

 

(B) कुंठा

 

(C) भूकम्प

 

(D) विवाह-विच्छेद

 

Ans- D




44. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में अवस्थाएं हैं :

 

(A) दो

 

(B) तीन

 

(C) चार

 

(D) पाँच

 

Ans- B




45. इनमें कौन असमान्यता के जैविकीय कारक नहीं हैं?

 

(A) शारीरिक संरचना

 

(B) आरंभिक बंचन

 

(C) अंत:स्रावी ग्रंथियों का प्रभाव

 

(D) आनुवंशिकता

 

Ans- B




46. आई.सी.डी-10 प्रस्तुत किया गया :

 

(A) भारतीय मनोचिकित्सा संघ द्वारा

 

(B) अमरीकी मनोचिकित्सा संघ द्वारा

 

(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans- C



47. द्वि-ध्रुवीय विकार के दो ध्रुव हैं :

 

(A) तर्क संगत तथा अतर्क संगत

 

(B) उन्माद तथा विषाद

 

(C) स्नायु विकृति तथा मनोविकृति

 

(D) मनोग्रस्ति तथा बाध्यता

 

Ans- D




48. इनमें से कौन मनोविश्लेषण विधि से संबंधित नहीं है?

 

(A) मुक्त साहचर्य

 

(B) क्रमिक विसंवेदीकरण

 

(C) स्वप्न विश्लेषण

 

(D) स्थानान्तरण की अवस्था

 

Ans- B




49. रैसनल इमोटिव चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया?

 

(A) फ्रायड

 

(B) शेल्डन

 

(C) कार्ल रोजर्स

 

(D) अल्वर्ट एलिस

 

Ans- D




50. पतंजलि के प्रसिद्ध योग-सूत्र में योग के मार्ग हैं :

 

(A) 4

 

(B) 6

 

(C) 8

 

(D) 9

 

Ans- C

 

12th Psychology VVI Objective Question 2021 12th Psychology Objective Question 2021 12th Psychology Important Objective Question 2021 12th Arts Psychology Objective Question

आपने दोस्तों में शेयर करे