You are currently viewing बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म और रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म और रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी

BSEB कक्षा 10 परीक्षा 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), ने बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म, आवेदन शुल्क के विवरण के साथ मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड भी जारी कर दिए हैं। बीएसईबी वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अपने स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 980 रुपए व आरक्षित वर्ग के लिए 865 रुपए निर्धारित किए हैं। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह ही 14 अगस्त 2021 से 24 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई है।

समिति की ओर से 14 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, कक्षा 10 के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, मैट्रिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र, पैरेंट्स और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को सूचित किया गया है कि शिक्षण संस्थान प्रधान के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किए गए ऑनलाइन संशोधन के बाद अब छात्र/छात्राओं के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर अपनोड कर दिए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा फॉर्म भी अपलोड किए जा चुके हैं।

सभी स्कूलों के प्रधान अब रजिस्ट्रेशन कार्ड में दी गई सूचना के अनुसार, परीक्षा फॉर्म भरवाएं। समिति ने यह भी आदेश दिया है कि संस्था के प्रधान रजिस्ट्रेशन कार्ड के दो सेट प्रिंट आउट कराकर संस्थान में रखेंगे जिसमें से एक हस्ताक्षर व मुहर के साथ छात्र को दिया जाएगा वहीं दूसरा विद्यालय प्रधान के पास रिकॉर्ड  के तौर पर रहेगा। 

आपने दोस्तों में शेयर करे