You are currently viewing Bihar Board Examination News 2021

Bihar Board Examination News 2021

Bihar Board Exam 2021: Bihar Board examination की ओर से इंटर और मैट्रिक  की परीक्षा अगले महीने फरवरी में शुरू हो रही है. बिहार बोर्ड ने सभी विषयों का Model Paper जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को Model Pape देखने की सलाह दी है

Model Paper में पूछे गए प्रश्नों के अनुसार ही एग्जाम में भी प्रश्न पूछे जायेंगे. जैसा कि हम जानते है 1 फरवरी से इंटर और 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होने वाली है. अभी प्रैक्टिकल की परीक्षा जारी है.

 

 

50 %  प्रश्नो का ही देना है उतर

 

बिहार बोर्ड ने प्रश्नपत्रों में आधे प्रश्नों को हल करने को कहा है. प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव सवालों की संख्या 100 रहेगी जिसमे  जवाब केवल 50 प्रश्नों का देना होगा. सामाजिक विज्ञानं और विज्ञानं में ऑब्जेक्टिव सवालो की संख्या 70 रहेगी जिसमे 35 प्रश्नो का जवाव देना है. 

ओएमआर शीट को ब्लू और ब्लैक पेन से रंगना अनिवार्य है

 

 

लघु उत्तरीय का 50 शब्दों में दें जवाब

 

बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार  लघु उत्तरीय प्रश्नों का जवाब 40 – 50 शब्दों में देना है.  दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का जवाब 150-180  शब्दों में दे सकते हैं. 

सवालों का जवाब अपनी भाषा में दें.

 

 

क्लास 10th का मॉडल पेपर

Science Model Paper 

Social Science Model Paper

Math Model Paper

क्लास 12th का मॉडल पेपर

Physics Model Paper 

Chemistry Model Paper

Math Model Paper

आपने दोस्तों में शेयर करे