मेटरनिख युग क्या है ?

मेटरनिक युग क्या है ?

उत्तर—आस्ट्रिया के चांसलर मेटरनिक के 1815 से 1848 ई. तक के काल को मेटरनिक युग कहते हैं। मेटरनिक निरंकुश राजतंत्र में विश्वास रखता था और क्रांति का घोर विरोधी था। वह क्रांति का कट्टर शत्रु तथा क्रांति-विरोधी भावनाओं का समर्थक था। वह राजा के दैवी अधिकार में विश्वास रखता था ।

What is the Metternich era?

Answer – The period from 1815 to 1848 AD of Metternich, the Chancellor of Austria, is called the Metternich era. Metternich believed in absolute monarchy and was strongly opposed to revolution. He was a staunch enemy of revolution and a supporter of anti-revolutionary sentiments. He believed in the divine right of the king.

Q 1  इटली तथा जर्मनी के एकीकरण में ऑस्ट्रिया की भूमिका क्या था ? 

Q 2  1848 के फ़्रांसिसी क्रांति के मुख्य कारण क्या थे ?

Q 3  यूरोप में राष्ट्रवाद को फ़ैलाने में नेपोलियन बोनापार्ट किस तरह सहायक हुआ ?

Q 4  लौह एवं रक्त की निति क्या थी ? 

Q 5 मेटरनिख युग क्या है ?

Q 6  मेटरनिख कौन था ? 

Q 7  राष्ट्रवाद क्या है ? 

Q 8  इटली के एकीकरण में काबूर की भूमिका का उल्लेख करे 

Q 9 मेजिनी कौन था ?

Q 10 गैरीबाल्डी कौन था ? इटली के एकीकरण में उसकी क्या भूमिका थी ?

Q 11 . जर्मनी के एकीकरण के लिए बिस्मार्क ने कौन सी निति अपनायी ?

Q 12 फ्रैंकफर्ट संसद की बैठक क्यों बुलाई गई? इसका क्या परिणाम हुआ ?

Q 13 1830 की जुलाई की क्रांति का फ्रांस पर क्या प्रभाव पड़ा ?

Q 14  1830 और 1848 की क्रांतियों की क्या विशेषताएँ क्या थी ?

Q 15 बिस्मार्क की कार्यों की चर्चा करे।  

Class 10th History Important Question

आपने दोस्तों में शेयर करे