10TH Sanskrit Question Paper 2020 10th Sanskrit Objective Question 10th Model Paper model Paper 10th Class 10th Objective Question Class 10th Sanskrit Objective Question 10th Sanskrit Question Paper 2020 10th Sanskrit Question Paper 2020
1. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्य कर्म है?
(A) विवाह
(B) केशान्त
(C) अक्षरारम्भ
(D) अंत्येष्टि
Ans — ( B )
2.’नीतिश्लोकाः’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं?
(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व
Ans — ( B )
3. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों का समुचित उत्तर कौन देते हैं?
(A) मंत्री विदुर
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) कृष्ण
Ans — ( A )
4. ‘अपृष्टो बहुभाषते’ किस पाठ की उक्ति है?
(A) नीतिश्लोकाः
(B) मन्दाकिनीवर्णनम्
(C) अलसकथा
(D) मङ्गलम्
Ans — ( A )
5. परम तृप्ति देने वाली क्या है?
(A) विद्या
(B) लोभ
(C) क्रोध
(D) दीर्घसूत्रता
Ans — ( A )
6. ‘एकम् एकम् इति’ का समस्त पद क्या होगा?
(A) एकैकम्
(B) प्रत्येकम्
(C) एकेति
(D) एकाएकम्
Ans — ( B )
7. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है?
(A) धनहीनः
(B) सचत्रिम्
(C) यथाशक्तिः
(D) पितरौ
Ans — ( A )
8. ‘चराचरम्’ में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
Ans — ( A )
9. ‘दानार्थे चतुर्थी’ सूत्र का उदाहरण है-
(A) माता रमेशाय भोजनं यच्छति
(B) मह्यम् मोदकं रोचते
(C) गृहात् बहिः गणेशः गच्छति
(D) आचार्यात् वेदं पठति
Ans — ( A )
10. ‘सह’ पद के योग में कौन-सी विभक्ति लगती है?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) तृतीया
(D) प्रथमा
Ans — ( C )
11. कालिदास ने किस नदी का वर्णन किया है?
(A) बूढ़ी गंगा
(B) मन्दाकिनी
(C) यमुना
(D) कावेरी
Ans — ( B )
12. बूढ़े बाघ के हाथ में क्या था?
(A) सोने का कंगन
(B) चाँदी का कंगन
(C) ताँबे का कंगन
(D) लकड़ी का कंगन
Ans — ( A )
13. दानवीर कौन था?
(A) कर्ण
(B) इन्द्र
(C) कृष्ण
(D) अर्जुन
Ans — ( A )
14. ईा और असहिष्णुता किसको उत्पन्न करते है?
(A) शांति
(B) अशांति
(C) सुख समृद्धि
(D) प्रेम
Ans — ( B )
15. कर्मकांड का वर्णन करनेवाला ग्रंथ कौन है?
(A) शिक्षा
(B) कल्प
(C) व्याकरण
(D) निरुक्त
Ans — ( A )
16. ‘लता’ शब्द के तृतीया बहुवचन का रूप कौन-सा है?
(A) लतया
(B) लताभ्याम्
(C) लताभिः
(D) लता
Ans — ( C )
17. “वच् + कत्वा’ से कौन- -सा शब्द बनेगा?
(A) उक्त्वा
(B) वचयित्वा
(C) वक्त्वा
(D) ब्रूत्वा
Ans — ( A )
18. “सहनीय” में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) अनीयर्
(B) तव्यत्
(C) यत्
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — ( A )
19. ‘श्रीमान् में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) घञ्
(B) मतुप्
(C) णिनि
(D) तल्
Ans — ( B )
20. “लौकिक:’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) इक
(B) आक
(C) ठक्
(D) थाल्
Ans — ( C )
21. अलिखत् किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लङ्
(C) विधिलिङ्
(D) लोट
Ans — ( B )
22. पचेत्’ किस धातु का रूप है?
(A) पच्
(B) पाच
(C) पचे
(D) पचि
Ans — ( A )
23. ‘अकुर्वन्’ में कौन-सी धातु है?
(A) अकृ
(B) कृ
(C) अकर्
(D) अक्
Ans — ( B )
24. “मति कौन-सी विभक्ति है?
(A) पञ्चमी
(B) षष्ठी
(C) सप्तमी
(D) चतुर्थी
Ans — ( C )
25. भवतः किस शब्द का रूप है?
(A) भू
(B) भव्
(C) भवत्
(D) भवति
Ans — ( C )
26. किसकी महिमा सर्वत्र गायी जाती है?
(A) श्रीलंका
(B) भूटान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
Ans — ( C )
27. भारत की शोभा से कौन प्रसन्न होते हैं?
(A) ईश्वर
(B) दैत्य
(C) आलसी
(D) क्रोधी
Ans — ( A )
28. शैशव-संस्कार कितने हैं?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
Ans — (A )
29. चरित्र का निर्माण किससे होता है?
(A) संस्कारों से
(B) वैर-भावना से
(C) अशांति से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — ( A )
30. अंत्येष्टि संस्कार कब होता है?
(A) मरने के बाद
(B) जन्म के पहले
(C) शिक्षा-प्राप्त करने समय
(D) विवाह के पहले
Ans — ( A )
31. “गृहात् बहिः अद्यानम् अस्ति।” यहाँ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति प्रयुक्त है?
(A) प्रथमा
(B) पञ्चमी
(C) द्वितीया
(D) सप्तमी
Ans — ( B )
32. अलम् (मत करो) के अर्थ में कौन सी विभक्ति है?
(A) पञ्चमी
(B) तृतीया
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
Ans — ( B )
33. किस शब्द में ‘परि’ उपसर्ग है?
(A) परिहार
(B) प्रहार
(C) पराहर
(D) प्रतिकार
Ans — ( A )
34. प्रत्याशा’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग
(A) प्र
(B) प्रत्या
(C) प्रति
(D) आशा
Ans — ( C )
35. भू धातु के लोट् लकार पध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है?
(A) भव
(B) भवन्तु
(C) भवतु
(D) भवत
Ans — ( A )
36. सबसे बड़ा शत्रु कौन है?
(A) क्षमा
(B) आलस्य
(C) क्रोध
(D) लोभ
Ans — ( B )
37. वास्तविक आलसियों की संख्या कितनी थी?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
Ans — ( C )
38. ‘अलसक्था याट के रचयिता कौन है।
(A) विद्यापति
(B) महात्मा विदुर
(C) कृष्णा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — ( A )
39. ऋग्वेद में कितनी महिला ऋषिकाओं का वर्णन प्राप्त है?
(A) 24
(B) 25
(C) 23
(D) 26
Ans — ( A )
40. ‘शंकरचरित’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) पण्डिता क्षमाराव
(B) वनमाला भवालकर
(C) विजयांका
(D) मिथिलेश कुमारी मिश्र
Ans — ( C )
41. ‘मित्र + तल’ का निष्पन्न रूप है-
(A) मित्रतला
(B) मित्रता
(C) मित्रलता
(D) मैत्री
Ans — ( B )
42. “त्रयः…………….चरन्ति।” खाली स्थान में उचित विकल्प क्या होगा?
(A) मृगवः
(B) मृगानि
(C) मृगाः
(D) मृग
Ans — ( C )
43. ‘श्रु + तुमुन्’ का निष्पन्न रूप क्या होगा?
(A) श्रुतम्
(B) श्रोतुम्
(C) श्रुति
(D) श्रुत
Ans — ( B )
44. ‘वृद्धः’ का प्रकृति प्रत्यय क्या होगा?
(A) वृध् + क्त
(B) वृध् + तुम्
(C) वृध् + तल्
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — ( A )
45. ‘शताब्दी’ कैसा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Ans — ( B )
46. मनोरथः का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) मन + रोथः
(B) मनो + रथः
(C) मन + रथः
(D) मन + रथः
Ans — ( C )
47. “महा + ईश:’ की संधि होगी-
(A) माहेशः
(B) महेशः
(C) महाईशः
(D) महैशः
Ans — ( B )
48. अ + इ के मेल कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) अ
(B) ए
(C) ओ
(D) अइ
Ans — ( B )
49. भाग्योदय में कौन-सी संधि है?
(A) गुण
(B) दीर्घ
(C) अयादि
(D) वृद्धि
Ans — ( A )
50. लम्बोदर’ में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
Ans — ( B )
51. कर्मवीर कौन था?
(A) रामप्रवेश
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) वीरेश्वर
Ans — ( A )
52. लक्ष्मी किसका वरण करती है?
(A) मूर्ख का
(B) उद्योगी पुरुष का
(C) लोभी का
(D) क्रोधी का
Ans — ( B )
53. व्याघ्रपथिक कथा’ किस ग्रन्थ से उद्धृत है?
(A) हितोपदेश
(B) पंचतंत्र
(C) नीतिशतक
(D) नीतिश्लोकाः
Ans — ( A )
54. स्वामी दयानंद का बचपन का नाम क्या था?
(A) दयाशंकर
(B) मूलशंकर
(C) गौरीशंकर
(D) प्रमोदशंकर
Ans — ( B )
55. स्वामी दयानंद की शिक्षा की शुरुआत किस भाषा के माध्यम से हुई?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — ( A )
56. सत्य का मुख किससे ढंका है?
(A) असत्य से
(B) हिरण्यमय पात्र से
(C) स्वार्थ से
(D) अशांति से
Ans — ( B )
57. ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् का मूलमंत्र है?
(A) ईशावास्योपनषिद् का
(B) वृहदारण्यकोपनिषद् का
(C) मुण्डकोपनषिद् का
(D) कठोपनषिद् का
Ans — ( C )
58. किसके काल में पाटलिपुत्र की रक्षा-व्यवस्था उत्कृष्ट थी?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — ( A )
59. सिबायाँ के दसवें गुरु कौन थे?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु रामदास
Ans — ( C )
60. पाटलिपुत्र क्रिस प्रांत की राजधानी थी?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
Ans — ( A )