You are currently viewing हिंदी कक्षा – 10 ( Class 10th ) नौबतखाने में इबादत Objective Question

हिंदी कक्षा – 10 ( Class 10th ) नौबतखाने में इबादत Objective Question

10th Hindi Objective Question Chapter 11   10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 11 |नौबतखाने में इबादत

 

नौबतखाने में इबादत

1. बिस्मिल्ला खाँ दशकों से कौन सी दुआ ईश्वर से माँग रहे हैं?

(A) सुख-सुविधा की

(B) सम्मान की

(C) सच्चे सुर की नेमत की

(D) मुक्ति की

उत्तर- (C)

2. ‘इबादत’ का अर्थ है–

(A) उपासना

(B) गायन

(C) स्वागत

(D) अभिवादन

उत्तर-(A)

3. बिस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध थे।

(A) सितारवादक

(B) सरोदवादक

(C) गिटारवादक

(D) शहनाईवादक

उत्तर-(D)

4. ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं-

(A) बिरजू महाराज

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) जाकिर हुसैन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

5. कविता नहीं है-

(A) एक वृक्ष की हत्या

(B) लौटकर आऊँगा फिर

(C) नौबतखाने में इबादत

(D) हमारी नींद

उत्तर-(C)

6. बिस्मिल्ला ख़ाँ के पिता का क्या नाम था?

(A) सलार हुसैन खाँ

(B) पैगंबर बख्श खाँ

(C) अलीबख्श खाँ

(D) सादिक हुसैन

उत्तर-(B)

7. ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन-सी विधा है ?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) व्यक्तिचित्र

(D) साक्षात्कार

उत्तर-(C)

8. बिस्मिल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?

(A) ईद

(B) बकरीद

(C) शब-ए-बारात

(D) मुहर्रम

उत्तर-(D)

9. यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं ?

(A) सहित

(B) प्रवाह

(C) अर्चना

(D) प्राच्य प्रभा

उत्तर-(A)

10. शहनाई के रीड किस तरह के पौधे से तैयार की जाती है ?

(A) कास

(B) नरकट

(C) बाँस

(D) सरी

उत्तर-(B)

 

11. उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है-

(A) जफरुद्दीन

(B) महमुद्दीन

(C) कमरुद्दीन

(D) शम्सुद्दीन

उत्तर-(C)

12. ‘यतीन्द्र मिश्र’ का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

(A) मध्यप्रदेश

(B) बिहार

(C) पंजाब

(D) उत्तरप्रदेश

उत्तर-(D)

13. सुलोचना कौन थी?

(A) अभिनेत्री

(B) मंत्री

(C) गायिका

(D) नर्तकी

उत्तर- (A)

14. कुलसुम कौन थी?

(A) लेखिका

(B) गायिका

(C) हलवाइन

(D) नर्तकी

उत्तर- (C)

15: रसूलनबाई थी-

(A) नर्तकी

(B) गायिका

(C) कवयित्री

(D) लेखिका

उत्तर- (B)

16. मुहर्रम की कौन-सी तारीख बिस्मिल्ला खाँ के लिए खास महत्त्व की होती थी?

(A) आठवीं

(B) नौवीं

(C) सातवीं

(D) दसवीं

उत्तर- (A)

17. यतीन्द्र मिश्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) रजा पुरस्कार

(B) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार

(C) ऋतुराज सम्मान

(D) इनमें सभी

उत्तर- (D)

18. यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० किया ?

(A) लखनऊ विश्वविद्यालय

(B) दिल्ली विश्वविद्यालय

(C) पटना विश्वविद्यालय

(D) सागर विश्वविद्यालय

उत्तर- (A)

19. यतीन्द्र मिश्र किस न्यास का संचालन 1999 ई० से कर रहे हैं ?

(A) कमला देवी फाउंडेशन

(B) विमला देवी फाउंडेशन

(C) झुनकी न्यास

(D) महावीर न्यास समिति

उत्तर- (B)

20. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कहाँ हुआ?

(A) अयोध्या, उत्तर प्रदेश

(B) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(C) डुमराँव, बिहार

(D) भागलपुर, बिहार

उत्तर- (A)

 

21. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?

(A) शहनाई बजाने का

(B) ढोल बजाने का

(C) गाना गाने का

(D) फिला देखने का

उत्तर- (D)

22. बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है?

(A) अस्सी घाट पर

(B) पंचगंगा घाट पर

(C) हरिश्चन्द्र घाट पर

(D) दशाश्वमेघ घाट पर

उत्तर- (B)

23. शहनाई को संगीतशास्त्र के अंतर्गत किन वाद्य यंत्रों में गिना जाता है ?

(A) शिषिर वाद्य

(B) तुषार वाद्य

(C) सुषिर वाद्य

(D) यांत्रिक वाद्य

उत्तर- (C)

24. फूंककर बजाए जाने वाले वाद्यों में शाह की उपाधि किसे दिया गया है ?

(A) बाँसुरी को

(B) नागस्वरम् को

(C) शंख को

(D) शहनाई को

उत्तर- (D)

25, ‘यदा-कदा’ किस लेखक की काव्य-संग्रह है?

(A) यतीन्द्र मिश्र

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) शम्सुद्दीन

(D) गुणा कर मूले

उत्तर- (A)

26. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था-

(A) रियाजुल हुसैन

(B) असगर खाँ

(C) सादिक हुसैन

(D) आफताब अली

उत्तर- (C)

27. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ ?

(A) 14 जुलाई, 2005 को

(B) 27 मई, 2006 को

(C) 18 जनवरी, 2004 को

(D) 21 अगस्त, 2006 को

उत्तर- (D)

28. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे ?

(A) मंदिर में

(B) मस्जिद में

(C) गुरुद्वारा में

(D) चर्च में

उत्तर- (A)

29. ‘शाहनेय’ की उपाधि किसे दी गई?

(A) बिस्मिल्ला खाँ को

(B) सादिक हुसैन को

(C) शम्सुद्दीन को

(D) शहनाई को

उत्तर- (D)

30. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था-

(A) उस्ताद सलाद हुसैन

(B) अब्दुल हुसैन

(C) महताब हुसैन

(D) एकबाल हुसैन

उत्तर- (A)

 

31. बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई का नाम क्या था?

(A) सादिक हुसैन

(B) शम्सुद्दीन

(C) अमीरुद्दीन

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (B)

32. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ ?

(A) 1975 ई. में

(B) 1976 ई. में

(C) 1977 ई. में

(D) 1978 ई. में

उत्तर- (C)

33. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कहाँ हआ था?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) पश्चिम बंगाल में

(C) महाराष्ट्र में

(D) डुमराँव, बिहार में

उत्तर- (D)

34. “पक्का महाल’ क्या है?

(A) संगीतकार का नाम

(B) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका

(C) अभिनेता का नाम

(D) लेखक का नाम

उत्तर– (B)

35. बिस्मिल्ला खाँ बाल्यकाल में कितने वर्ष डुमराँव में बिताकर काशी में रहने के लिए गये?

(A) 3-4 वर्ष

(B) 4-5 वर्ष

(C) 5-6 वर्ष

(D) 6-7 वर्ष

उत्तर- (C)

36. बिस्मिल्ला खाँ को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी?

(A) चार आना

(B) आठ आना

(C) बारह आना

(D) सोलह आना

उत्तर- (B)

37. बिस्मिल्ला खाँ काशी से बाहर प्रदर्शन करते समय सर्वप्रथम क्या करते थे?

(A) ध्यान लगाते थे।

(B) नमाज पढ़ते थे।

(C) काशी विश्वनाथ एवं बालाजी मंदिर की ओर मुख करके शनाई बजाते थे।

(D) स्वागत गान बजाते थे।

उत्तर- (C)

38. ‘नौबतखाना’ का अर्थ है-

(A) नमाज पढ़ने की जगह

(B) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान

(C) दहलीज

(D) नवीन घर

उत्तर- (B)

10th Hindi Objective Question Chapter 11    10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे