You are currently viewing हिंदी कक्षा – 10 (Class 10th) शिक्षा और संस्कृति Objective Question

हिंदी कक्षा – 10 (Class 10th) शिक्षा और संस्कृति Objective Question

10th Hindi Objective Question Chapter 12   10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 12 |शिक्षा और संस्कृति

 

शिक्षा और संस्कृति

1. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या अभिप्राय है?

(A) पुस्तक की शिक्षा

(B) यंत्रों की शिक्षा

(C) बुद्धि की शिक्षा

(D) हृदय की शिक्षा

उत्तर- (D)

2. “मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है।” किस पाठ की पंक्ति है?

(A) शिक्षा और संस्कृति

(B) भारत से हम क्या सीखें

(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(D) परंपरा का मूल्यांकन

उत्तर– (A)

3. महात्मा गाँधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या है ?

(A) आध्यात्मिक शिक्षा

(B) यांत्रिक शिक्षा

(C) अहिंसक प्रतिरोध

(D) साक्षरता

उत्तर- (C)

4. गाँधीजी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था?

(A) 1893 ई. से 1914 ई. तक

(B) 1892 ई. से 1913 ई. तक

(C) 1894 ई० से 1914 ई. तक

(D) 1893 ई. से 1913 ई. तक

उत्तर- (A)

5. गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी?

(A) भीमराव अंबेडकर

(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर- (B)

6, महात्मा गाँधी का जन्म-स्थान है-

(A) पोरबंदर

(B) सूरत

(C) साबरमती

(D) कोई नहीं

उत्तर- (A)

7. गाँधीजी ने किस पत्रिका का संपादन किया ?

(A) पाञ्चजन्य

(B) शंखनाद

(C) हरिजन

(D) अर्चना

उत्तर- (C)

8. गाँधीजी की पत्नी का नाम था?

(A) कस्तूरबा

(B) कमला

(C) विमला

(D) सरला

उत्तर- (A)

9. शेक्सपीयर किस भाषा के कवि हैं ?

(A) ग्रीक

(B) अंग्रेजी

(C) फ्रेंच

(D) जापानी

उत्तर- (B)

10. ‘उदात्त’ का शाब्दिक अर्थ है-

(A) श्रेष्ठ

(B) जागरण

(C) व्यवहार

(D) पालन

उत्तर- (A)

11. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 2 अक्टूबर, 1867 को

(B) 2 अक्टूबर, 1869 को

(C) 2 अक्टूबर, 1877 को

(D) 2 अक्टूबर, 1879 को

उत्तर-(B)

12. टॉल्स्टॉय किस देश के साहित्यकार थे?

(A) अमेरिका को

(B) इटली के

(C) रूस के

(D) दक्षिण अफ्रीका के

उत्तर-(C)

13. गाँधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है–

(A) शरीर के विकास में

(B) बुद्धि के विकास में

(C) आत्मा के विकास में

(D) इन सभी के विकास में

उत्तर-(D)

14. ‘यंग इंडिया’ क्या है ?

(A) पत्रिका

(B) नौजवानों का समूह

(C) संस्था

(D) पुरस्कार

उत्तर-(A)

15. महात्मा गाँधी की रचना है-

(A) शिक्षा में हेरफेर

(B) शिक्षा और संस्कृति

(C) गेहूँ और गुलाब

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

16. ‘शिक्षा और संस्कृति’ के लेखक कौन हैं ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) शेक्सपीयर

(C) टॉल्स्टॉय

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

17. गाँधीजी की माता का नाम क्या था?

(A) बतूलन बाई

(B) पुतली बाई

(C) जानकी बाई

(D) देवमती बाई

उत्तर-(B)

18. गाँधीजी द्वारा रचित पुस्तक है-

(A) महाविद्यालय

(B) भारत में अंग्रेजी राज और मार्क्सवाद

(C) द कास्ट्स इन इंडिया

(D) सत्य के साथ मेरे प्रयोग

उत्तर-(D)

19. “शिक्षा और संस्कृति’ पाठ में किनके विचार प्रस्तुत हैं ?

(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर के

(B) विनोबा भावे के

(C) महात्मा गाँधी के

(D) जवाहरलाल नेहरू के

उत्तर-(C)

20. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) अहमदाबाद

(B) मध्यप्रदेश

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

उत्तर-(D)

21. गाँधीजी वकालत की पढ़ाई के लिए कहाँ गये थे?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) अमेरिका

(C) लंदन

(D) श्रीलंका

उत्तर-(C)

22. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कब-से-कब तक रहे?

(A) 1893 से 1914 तक

(B) 1895 से 1916 तक

(C) 1897 से 1918 तक

(D) 1899 से 1920 तक

उत्तर-(A)

23. ‘हिंद स्वराज’ के रचनाकार हैं-

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ० भीमराव अंबेदकर

(C) महात्मा गाँधी

(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर-(C)

24. गाँधीजी के दो हथियार थे–

(A) लाठी और हिंसा

(B) हिंसा और अहिंसा

(C) हिंसा और सत्याग्रह

(D) अहिंसा और सत्याग्रह

उत्तर-(D)

25. गाँधीजी के अनुसार, ‘शिक्षा का माध्यम होना चाहिए–

(A) नाट्यकला

(B) हस्तकला

(C) अहिंसा

(D) सत्याग्रह

उत्तर-(B)

26. दस्तकारी का अर्थ है-

(A) यंत्र पर आधारित

(B) कौशल

(C) हस्त कौशल

(D) दस्तक देनेवाला

उत्तर-(C)

27. अमल का अर्थ है।

(A) व्यवहार

(B) अव्यावहारिक

(C) स्वच्छ

(D) अस्वच्छ

उत्तर-(A)

28. गाँधीजी किस माध्यम से शिक्षा देने के पक्षधर थे ?

(A) किताब

(B) विद्यालय

(C) दस्तकारी या उद्योग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

29. “सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ किसकी रचना है?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की

(B) डॉ. सम्पूर्णानन्द की

(C) महर्षि अरविन्द की

(D) महात्मा गाँधी की

उत्तर-(D)

30. ‘शेक्सपीयर’ को किस रूप में जाना जाता है ?

(A) कवि

(B) नाटककार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

31. “हिन्द स्वराज’ के रचनाकार हैं-

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) मुंशी प्रेमचन्द

(D) राष्ट्रकवि ‘दिनकर’

उत्तर- (A)

32. ‘हरिजन’ के सम्यादक कौन थे?

(A) माखनलाल चतुर्वेदी

(B) महात्मा गाँधी

(C) डॉ. विद्यानिवास मिश्र

(D) अज्ञेय

उत्तर- (B)

33. ‘अहिंसा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है ?

(A) 20 जनवरी

(B) 18 फरवरी

(C) 2 अक्टूबर

(D) 15 अगस्त

उत्तर – (C)

34. भारतीय संस्कृति किसका प्रतीक है?

(A) एकता का

(B) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य का

(C) मानवता का

(D) विविधता का

उत्तर-(B)

35. महात्मा गाँधी का निधन कब हुआ था?

(A). 30 जनवरी, 1946 को

(B) 30 जनवरी, 1947 को

(C) 30 जनवरी, 1948 को

(D) 30 जनवरी, 1949 को

उत्तर (C)

36. गाँधीजी ने बच्चों को किस ढंग की तालीम देने की भरसक कोशिश की थी?

(A) हिंसक प्रतिरोध

(B) अहिंसक प्रतिरोध

(C) सहनशील प्रतिरोध

(D) आक्रामक प्रतिरोध

उत्तर (B)

10th Hindi Objective Question Chapter 12    10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे