You are currently viewing हिंदी कक्षा – 10 ( Class 10th ) बहादुर Objective Question

हिंदी कक्षा – 10 ( Class 10th ) बहादुर Objective Question

10th class objective questions in hindi pdf download क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf 10th class science Objective Question Answer in hindi pdf download बहादुर  का प्रश्न उत्तर बहादुर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

बहादुर

 

1. निर्मला आँखों पर क्या रखकर रोने लगी?

(A) रूमाल

(B) हाथ

(C) आँचल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

2. ‘मौत का नगर’ किस लेखक की कहानी-संग्रह है ?

(A) अनामिका की

(B) महादेवी वर्मा की

(C) डॉ० रामविलास की

(D) अमरकान्त की

उत्तर-(D)

3. किसने बहादुर को डंडे से पिटाई कर दी?

(A) कहानीकार ने

(B) किशोर ने

(C) फौजी ने

(D) पहरेदार ने

उत्तर-(B)

4. अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

(A) मौत का नगर

(B) ग्राम सेविका

(C) डिप्टी कलक्टरी

(D) जिंदगी और जोंक

उत्तर-(C)

5. ‘बहादुर’ पर चोरी का इल्जाम किसने लगाया ?

(A) लेखक की पत्नी

(B) लेखक

(C) लेखक का पुत्र

(D) लेखक का अतिथि

उत्तर-(D)

6. ‘बहादुर’ के नाम से ‘दिल’ शब्द किसने उड़ा दिया ?

(A) लेखक ने

(B) लेखक के साले साहब ने

(C) निर्मला ने

(D) बहादुर की माँ ने

उत्तर-(C)

7. लेखक के रिश्तेदार ने कितने रुपये चोरी होने की बात कही?

(A) दस रुपये

(B) ग्यारह रुपये

(C) बीस रुपये

(D) बारह रुपये

उत्तर-(B)

8. लेखक के घर में किसकी नितांत आवश्यकता थी?

(A) नौकर की

(B) चापलूस की

(C) चपरासी की

(D) पहरेदार की

उत्तर-(A)

9. बहादुर ने लेखक की पत्नी निर्मला को किस रूप में देखता था?

(A) देवी के रूप में

(B) बहन के रूप में

(C) भाभी के रूप में

(D) माँ के रूप में

उत्तर-(D)

10. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार हैं-

(A) अमरकान्त

(B) राजेन्द्र यादव

(C) कमलेश्वर

(D) ज्ञान रंजन

उत्तर-(A)

11. “जिन्दगी और जोक’ किसकी कहानी है ?

(A) प्रेमचन्द की

(B) सुदर्शन की

(C) महीप सिंह की

(D) अमरकान्त की

12. अमरकांत ने इंटरमीडिएट कब पास किया ?

(A) 1946 ई० में

(B) 1947 ई. में

(C) 1948 ई० में

(D) 1950 ई. में

उत्तर-(A)

13. अमरकांत ने बी० ए० कब पास किया ?

(A) 1950 ई. में

(B) 1947 ई. में

(C) 1946 ई. में

(D) 1945 ई. में

उत्तर-(B)

14. अमरकांत की रचना है

(A) बड़े भाई

(B) नौकर की कमीज

(C) कुहासा

(D) सूर्य

उत्तर-(C)

15. अमरकांत ने किस दैनिक पत्रिका के संपादकीय विभाग में नौकरी की ?

(A) अमर सेनानी

(B) सैनिक

(C) पाञ्चजन्य

(D) शंखनाद

उत्तर-(B)

16. निर्मला कौन थी?

(A) कहानीकार की नौकरानी

(B) कहानीकार की बहन

(C) कहानीकार की पत्नी

(D) कहानीकार की मौसी

उत्तर-(C)

17. ‘मित्र-मिलन’ के रचनाकार हैं-

(A) गुणाकर मूले

(B) महात्मा गाँधी

(C) यतीन्द्र मिश्र

(D) अमरकान्त

उत्तर-(D)

18. रुपये खोने का प्रपंच किसने रचा था ?

(A) कहानीकार के मित्र ने

(B) कहानीकार के भाई ने

(C) कहानीकार के रिश्तेदार ने

(D) कहानीकार के साले ने

उत्तर-(C)

19. कथाकार की पत्नी के नौकर को लेकर कौन आए थे ?

(A) कथाकार के भाई

(B) कथाकार के मित्र

(C) कथाकार के पुत्र

(D) कथाकार के साले साहब

उत्तर-(D)

20. बहादुर घर से चलते समय कितनी राशि लेकर चला था ?

(A) एक रुपया

(B) दो रुपये

(C) तीन रुपये

(D) चार रुपये

उत्तर-(B)

21. बहादुर स्वभावत: कैसा था ?

(A) हँसमुख एवं मेहनती

(B) क्रोधी एवं आलसी

(C) ईर्ष्यालु एवं कामचोर

(D) लड़ाकू एवं चोर

उत्तर-(A)

22. ‘आकाशपक्षी’ किस विधा की रचना है-

(A) कहानी

(B) निबंध

(C) उपन्यास

(D) नाटक

उत्तर-(C)

23. बहादुर को किसकी याद नहीं आती थी?

(A) माँ की

(B) बहन की

(C) भाई की

(D) पिता की

उत्तर-(A)

24. बहादुर कौन था?

(A) चपरासी

(B) पहरेदार

(C) नौकर

(D) फौजी

उत्तर-(C)

25. कहानीकार के लड़के का क्या नाम था

(A) किसलय

(B) काशू

(C) केशू

(D) किशोर

उत्तर-(D)

26. नाश्ता-पानी के बाद बातों की क्या छनने लगी

(A) पुरी

(B) पुआ

(C) जलेबी

(D) इनमें सभी

उत्तर-(C)

27. बहादुर की माँ स्वभावत: कैसी थी

(A) शांत

(B) गुस्सैल

(C) स्नेही

(D) मिलनसार

उत्तर-(B)

28. “जहाँ प्रतिष्ठा नहीं, वहाँ क्या रहना। यह बात किसके हुई?

(A) किशोर के

(B) निर्मला के

(C) लेखक के

(D) बहादुर के

उत्तर-(D)

29. ‘बहादुर’ पाठ के रचनाकार हैं-

(A) अमरकांत

(B) रामविलास शर्मा

(C) गुणाकर मुले

(D) अशोक वाजपेयी

उत्तर-(A)

30. कहानी के लेखक अमरकान्त का जन्म कब हुआ था।

(A) 1920 ई. में

(B) 1925 ई. में

(C) 1930 ई. में

(D) 1935 ई. में

उत्तर-(B)

31. अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ?

(A) बलिया, उत्तरप्रदेश

(B) बलिया, बिहार

(C) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

(D) खगड़िया, ‘बिहार

उत्तर-(A)

32. दिलबहादुर बहादुर कहाँ का रहनेवाला था?

(A) बिहार

(B) उत्तरप्रदेश

(C) नेपाल

(D) भूटान

उत्तर-(C)

33. बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

(A) जाबांज बहादुर

(B) छोटा बहादुर

(C) बहादुर

(D) दिल बहादुर

उत्तर-(D)

34. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर दया आ

(A) पैसे चुराने का

(B) गहने चुराने का

(C) अंगूठी चुराने का

(D) मोती चुराने का

उत्तर-(A)

35. ‘बहादुर’ कहानी है-

(A) नेपाली गँवई गोरखे की

(B) उत्तरप्रदेश के ग्रामीण बालक की

(C) आदिवासी बालक की

(D) ग्रामीण बिहारी बालक को

उत्तर-(A)

36. बहादुर लेखक को क्या कहकर संब

(A) मालिक

(B) साहब

(C) बाबूजी

(D) साब जी

उत्तर-(C)

37. बहादुर अपने घर से क्यों भागा

(A) घूमने के कारण

(B) नौकरी के कारण

(C) माँ की मार के कारण

(D) पिता के कारण

उत्तर-(C)

38. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी

(A) 10 रुपये

(B) 11 रुपये

(C) 12 रुपये

(D) 13 रुपये

उत्तर-(B)

39. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया

(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण

(B) माँ की याद आने के कारण

(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(C)

40. ‘बहादुर’ कहानी के कथाकार की पत्नी है-

(A) लीला

(B) निर्मला

(C) कमला

(D) विमला

उत्तर-(B)

भारत से हम क्या सीखे MCQ भारत से हम क्या सीखे प्रश्न उत्तर 

बहादुर Objectiveबहादुर का प्रश्न उत्तर बहादुर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहादुर Class 10 MCQ बहादुर pdf बहादुर Class 10 PDF 10th class objective questions in hindi pdf download

10th class science Objective Question Answer in hindi pdf download

Hindi objective chapter 1 class 10 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021 Class 10th objective question 2021 PDF 2020 का हिंदी का ऑब्जेक्टिव बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे