You are currently viewing हिंदी कक्षा – 10  (Class  10th ) आविन्यों Objective Question

हिंदी कक्षा – 10 (Class 10th ) आविन्यों Objective Question

10th Hindi Objective Question Chapter 9   10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 9  |जित – जित मैं निरखत हूँ

 

आविन्यों

 

1. लेखक कितने वर्ष पहले पहली बार आविन्यों गए थे?

(A) 15 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 10 वर्ष

(D) 12 वर्ष

उत्तर-(C)

2. ‘आविन्यों’ कहाँ स्थित है ?

(A) फ्रांस

(B) रूस

(C) भारत

(D) मिस्र

उत्तर-(A)

3. कविता नहीं है-

(A) आविन्यों

(B) स्वदेशी

(C) हमारी नींद

(D) भारतमाता

उत्तर-(A)

4. आविन्यों फ़ांस का एक प्रमुख रहा

(A) संगीत केन्द्र

(B) कला केन्द्र

(C) नृत्य केन्द्र

(D) श्रवण केन्द्र

उत्तर-(B)

5. आन्द्रे ब्रेताँ, रेने शॉ और पाल एलुआर ने आविन्यों में रहकर संयुक्त रूप से लगभग कितनी कविताओं की रचना की?

(A) 20

(B) 25

(C) 30

(D) 35

उत्तर-(C)

6. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की?

(A) 27

(B) 28

(C) 29

(D) 30

उत्तर-(A)

7. ‘ल मादामोजेल द आविन्यों’ किसकी कृति है ?

(A) लियानार्दो द विंची

(B) पिकासो

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) विन्सेंट वैन गो

उत्तर-(B)

8. ‘ला शत्रूज’ का धार्मिक उपयोग कब से कब तक होता रहा ?

(A) ग्यारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(B) बारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(C) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

उत्तर-(D)

9. आविन्यों किस नदी के किनारे हैं ?

(A) सोन

(B) रोन

(C) झेलम

(D) माइन्स

उत्तर-(B)

10. ‘ला शत्रूज’ क्या है ?

(A) इमारत

(B) पर्वत

(C) ईसाई मठ

(D) मेरा शत्रु

उत्तर-(C)

11. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस-पीढ़ी के कलाकार हैं ?

(A) छठी पीढी

(B) सातवीं पीढी

(C) नौवीं पीढ़ी

(D) आठवीं पीढ़ी

उत्तर-(B)

12. बिरजू महाराज के शागिर्द हैं-

(A) शाश्वती

(B) भानुमती

(C) सरस्वती

(D) स्वाती

उत्तर-(A)

13. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी?

(A) शाश्वती

(B) अनुराधा

(C) दुर्गा

(D) रश्मि वाजपेयी

उत्तर-(B)

14. बिरजू महाराज किस घराने से आते हैं?

(A) लखनऊ

(B) दरभंगा

(C) जयपुर

(D) कानपुर

उत्तर-(A)

15. बिरजू महाराज की कितनी संतानें थीं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

16. शंभू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे?

(A) मौसा

(B) भाई

(C) पिता

(D) चाचा

उत्तर-(D)

17. रशिम बाजपेयी हैं –

(A) नृत्यांगना

(B) अभिनेत्री

(C) गायिका

(D) कवयित्री

उत्तर-(A)

18. पंडित बिरजू महाराज हैं-

(A) गायक

(B) लेखक

(C) नर्तक

(D) कहानीकार

उत्तर-(C)

19. बिरजू महाराज की पहली शिष्या कौन थी?

(A) दुर्गा

(B) अनुराधा

(C) रश्मि

(D) रमा

उत्तर-(C)

20. आखिरी प्रोग्राम के समय बिरजू महाराज के बाबूजी कितने साल के थे ?

(A) 53 साल

(B) 54 साल

(C) 55 साल

(D) 56 साल

उत्तर-(B)

 

21. ‘वीलनव्व ल आविन्यों’ का अर्थ होता है-

(A) आविन्यों का नया आदमी

(B) आविन्यों का नया गाँव

(C) आविन्यों की नदी

(D) आविन्यों का पर्वत

उत्तर-(B)

22. ‘एक पतंग अनंत में’ किनकी रचना है ?

(A) गुणाकर मूले

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) अशोक वाजपेयी

उत्तर-(D)

23. अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?

(A) समवेत

(B) यंग इंडिया

(C) पाञ्चजन्य

(D) नट रंग

उत्तर-(A)

24. आविन्यों दक्षिणी फ्रांस का एक पुराना है।

(A) बौद्ध मठ

(B) शहर

(C) सनातन मठ

(D) गुरुकुल

उत्तर-(B)

25. अशोक वाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) दुर्ग, छत्तीसगढ़

(B) करमलीचक, बिहार

(C) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

26. पिकासो की प्रसिद्ध रचना का शीर्षक है-

(A) वीलनव्व ल आविन्यों

(B) ल मादामोजेल द आविन्यों

(C) ला शत्रूज

(D) नदी के किनारे भी नदी है

उत्तर-(B)

27. आविन्यों किस देश में है?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) दक्षिणी फ्रांस

(D) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर-(C)

28. इनमें किसका सम्पादन अशोक वाजपेयी ने किया ?

(A) थोड़ी-सी जगह

(B) कविता का गल्प

(C) बहुरि अकेला

(D) पहचान

उत्तर-(D)

29. रोन नदी कहाँ है?

(A) दक्षिण फ्रांस

(B) भारत

(C) जापान

(D) अमेरिका

उत्तर-(A)

30. किसने पोप की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किला बनवाया था?

(A) डच शासकों ने

(B) फ्रेंच शासकों ने

(C) यूनानी शासकों ने

(D) एथेन्स शासकों ने

उत्तर-(B)

 

31. काथूसियन सम्प्रदाय का ईसाई मठ था-

(A) शत्रूज लॉ

(B) ला शत्रु गृह

(C) ला शत्रूज

(D) लाल शत्रु ला

उत्तर-(C)

32. ‘नदी के किनारे भी नदी है’ गद्यकाव्य किसकी कृति है

(A) अज्ञेय की

(B) अशोक वाजपेयी की

(C) शांतिप्रिय द्विवेदी की

(D) विद्यानिवास मिश्र की

उत्तर-(B)

33. ‘शहर अब भी संभावना है’ कृति किसकी है ?

(A) विमल मित्र की

(B) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’ की

(C) गिरिधर गोपाल की

(D) अशोक वाजपेयी की

उत्तर-(D)

35. अशोक वाजपेयी का 24 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 1994 तक कुल कितनी रचनाएँ की?

(A) 35 कविता, 27 गद्य

(B) 15 कविता, 17 गद्य

(C) 25 कविता, 27 गद्य

(D) 35 कविता, 45 गद्य

उत्तर-(A)

34. रोन नदी के दूसरी ओर आविन्यों का एक और हिस्सा है जो कहा जाता है-

(A) आविन्यों ल विलनत्व

(B) वीलनव्व ल आविन्यों

(C) वीलनत्व

(D) नव्वविल आविन्यों

उत्तर-(B)

36. अशोक वाजपेयी को ‘फ्रेंच सरकार द्वारा दिया जानेवाला पुरस्कार

(A) ऑफिसर आव् द ऑर्डर आव् क्रॉस

(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(C) दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान

(D) इनमें सभी

उत्तर-(A)

10th Hindi Objective Question Chapter 9    10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे