You are currently viewing 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2021 Part 3

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2021 Part 3

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 3 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. Hallucinogens होते हैं-

(a) Hashish

(b) Marijuana

(c) LSD

(d) इनमें से सभी

Ans (d)

2. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शराब से सबसे अधिक प्रभावित होता है?

(a) Cerebrum

(b) Cerebellum

(c) Medulla oblongata

(d) Pons varolic

Ans.(b)

3. इनमें से कौन-सा संश्लेषित Drug है-

(a) opium

(b) LSD

(c) Barabiturates

(d) Cocaine

Ans.(c)

4. Sedative drgus के द्वारा महसूस होता है-

(a) Relaxation

(b) Catmmness

(c) Drowsiness

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

5. रेसट्रीक्सन इन्डोन्यूक्लिएज का पूर्ण रूपेन उपयोग Recombinant डी० एन० ए० विधि में किया जाता है जिसकी प्राप्ति होती है-

(a) बैक्टीरियोफेज से

(b) प्लासमिड से

(c) जीवाणु कोशाओं से

(d) सभी प्रोकेरियोअट कोशाओं से

Ans.(c)

6. प्लासमिड्स होते हैं-

(a) CDNA

(b) माइटोकाण्ड्रियल डी०एन०ए०

(c) जीवाणुओं में गोलाकार गुणसूत्रों के बाह्य डी०एन०ए०

(d) विषाणु आर०एन०ए०

Ans.(c)

7. ट्रांसजेनिक जंतुओं में-

(a) विदेशी RNA इनके सभी कोशाओं में होता है डी०एन०ए०

(b) विदेशी डी०एन०ए० इनके सभी कोशाओं में होता है

(c) विदेशी डी०एन०ए० इनके कुछ कोशाओं में होता है

(d) (b) और (c) दोनों

Ans.(b)

8. आण्विक कैंची जो डी० एन० ए० को खास स्थान पर काटता है वो है-

(a) पेक्टिनेज

(b) पालीमैरेज

(c) रेसट्रिक्सन इन्डोन्यूलिएज

(d) लिगेज

Ans.(c)

9. एक रेसट्रीक्सन इन्डोन्यूक्लिएज “Eco RI” है जिसमें ‘CO’ भाग किसका है ?

(a) Colon

(b) Coelom

(c) Coenzyme

(d) Coli

Ans.(d)

10. इनमें से किसका उपयोग जीन क्लोनिंग में किया जाता है?

(a) न्यूक्लिआइड्स

(b) मीसोजोम्स

(c) लोमासोम्स

(d) प्लासमिड्स

Ans.(d)

11. समुद्री घासों से एगेरोज को निकाला जाता है जिसका उपयोग होता है-

(a) एस्पेक्ट्रोफोटोमिटरी में

(b) उत्तक संवर्धन में

(c) पी०सी०आर० में

(d) जेल इलेक्ट्रोफोरोसिस में

Ans.(d)

 

13. रेस्ट्रिक्सन इन्जाइम कार्य करता है-

(a) डी० एन० ए० को विशिष्ट स्थान से काटता है।

(b) कटे हुए छोरों को जोड़ता है

(c) डी०एन०ए० को छोर को काटता है

(d) आर०एन०ए० को विशिष्ट स्थान से काटता है

Ans.(a)

14. किस किण्वन के द्वारा कटा हुआ डी०एन०ए० दूसरे कटा हुआ DNA से जुड़ता है-

(a) लिगेज

(b) पोलिमेरेज -1

(c) पोलिमेरेज -II

(d) हेलिकेजेज

Ans.(a)

15. Bt जीन को किससे अलग किया जाता है?

(a) जीवाणुओं

(b) विषाणुओं

(c) प्रोटोजोअनस

(d) निमेटोडस

Ans.(a)

16. Bt जीन को कपास पौधों में प्रविष्ट कराया जाता है जो किससे पौधो को सुरक्षा करता है?

(a) प्रोटोजोअनस

(b) निमेटोडस

(c) कीटों

(d) विषाणुओं

Ans.(c)

17. निम्न में से किसका उपयोग आद्योगिक रूप में शराब बनाने में किया जाता है?

(a) एजोबैक्टर

(b) लैक्टोबेसिलस

(c) सेकरोमाइसिस

(d) पेनेसिलियम

Ans.(c)

18. आनुवांशिक रूप से तैयार किये गये जीवाणुओं का उपयोग किसके उत्पादन हेतु किया जाता है-

(a) Thyroxine

(b) Cortisol

(c) Human insulin

(d) Epinephrine

Ans.(c)

19. Antibiotics को मुख्य रूप से प्राप्त किया जाता है-

(a) जीवाणुओं

(b) फफूंदी

(c) विषाणुओं

(d) पुष्पीय पौध

Ans.(a)

20. Antibiotics को मुख्य रूप से प्राप्त किया जाता है-

(a) जहरीला पदार्थ

(b) दवाएँ

(c) सीरप

(d) पौधे

Ans. (b)

21. T-lymphocytes की उत्पत्ति होती है-

(a) यकृत

(b) थायमस

(c) अस्थि मज्जा

(d) इसमें से कोई नहीं

Ans. (b)

22. Interferons किसके विपरीत होते हैं ?

(a) विषाणु प्रोटीन का

(b) जीवाणु प्रोटीन का

(c) कैंसर प्रोटीन का

(d) न्यूक्लियोप्रोटीन का

Ans. (a)

23. तालाब पारिस्थितिकी में ऊर्जा का पिरामिड हमेशा होता है-

(a) रैखिक

(b) उल्टा

(c) उपर की ओर

(d) अनियमित

Ans. (c)

24. एक ट्राफिक (Trophic) स्तर से दूसरे में ऊर्जा स्थानान्तरित होता है-

(a) 5%

(b) 10%

(c) 15%

(d) 20%

Ans, (b)

25. जल के सतह पर सूक्ष्म स्वतंत्र रूप से तैरने वाले जंतु को कहते हैं-

(a) फाइटोप्लैंकटान

(b) सहजीविता

(c) बेन्थास

(d) जूप्लैंकटान

Ans. (d)

26. आहार जल में ऊर्जा स्थानान्तरण का 10% नियम किनके द्वारा दिया गया है-

(a) स्टेनले

(b) टैनसले

(c) लिंडेमान

(d) वीजमान

Ans. (c)

27. ओजोन स्तर में कमी का कारक है-

(a) CO

(b) PAN

(c) CFCs

(d)इनमें से सभी

Ans. (c)

28. वातावरण के सबसे हानिकारक प्रदूषक कौन-सा है-

(a) मनुष्य के द्वारा कार्बनिक उत्सर्जी पदार्थ

(b) वातावरणीय पोषकों की अधिकता

(c) नष्ट नहीं होनेवाले रासायनिक पदार्थ

(d) नेत्रजनी वर्ण्य पदार्थों

Ans. (c)

29. Smog किन-किन अवयवों के जुड़ने से बनता है-

(a) धुआँ और कुहरा

(b) जल और धुआँ

(c) वायु और जल

(d) अग्नि और जल

Ans.(a)

30. लाइकेन की उपस्थिति या अनुपस्थिति दर्शाता है-

(a) वायु प्रदूषण

(b) जल प्रदूषण

(c) मिट्टी प्रदूषण

(d) ध्वनि प्रदूषण

Ans.(a)

31. इनमें से कौन सा हरा गृह (Green House) गैस नहीं है-

(a)CO2

(b) N2O

(c) NH4

(d) Ethane

Ans.(d)

32. ग्रीन हाउस प्रभाव किसके कारण होता है?

(a)CO2

(b) Co

(c) No

(d) PO4

Ans.(a)

33. कृषि जैव प्रौद्योगिकी में प्रयुक्त प्रमुख तकनीक है-

(a) रूपान्तरण

(b) ऊतक संबंर्धन

(c) पादप प्रजनन

(d) डी०एन०ए० प्रतिलिपिकरण

Ans. (b)

34. जैव प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित औषधि जिसका प्रयोग कैंसर निदान में किया जाता है-

(a) इन्टरफेशन

(b) HGH

(c) TSH

(d) इन्सुलिन

Ans. (a)

35. पहली ट्रान्सजेनिक फसल थी-

(a) सूत

(b) अलसी

(c) मटर

(d) तम्बाकू

Ans. (d)

36. बैसिलस थूरिन्जेनसिस (B+) स्ट्रेन प्रयोग किये जा रहे हैं-

(a) जैव मेटेलर्जिकल तकनीक हेतु

(b) जैन-खनिज प्रक्रिया हेतु

(c) जैव-कीटनाशी पौधे हेतु

(d) जैव उर्वरक हेतु

Ans. (c)

37. पनीर उद्योग में प्रयुक्त रेनिन है-

(a) प्रतिजैविक

(b) एन्जाइम

(c) एल्केलॉइड

(d) संदमक

Ans. (b)

38. प्रथम प्रतिजैविक की खोज किसने की थी?

(a) लुइस पाश्चर

(b) रॉबर्ट कोच

(c) डब्ल्यू फलेमिंग

(d) ए० फ्लेमिंग

Ans. (d)

39. गोल्डेन राइस में पाया जाता है-

(a) विटामिन A

(b) विटामिनप B12

(c) विटामिन -C

(d) विटामिन -D

Ans. (d)

40. ‘क्राई-जीन’ वॉलकृमि से किस फसल को बचाता है ?

(a) आम

(b) गेहूँ

(c) कपास

(d) मकई

Ans. (c)

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2021 Part 3 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2021 Part 3

आपने दोस्तों में शेयर करे