You are currently viewing 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 2

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 2

12th Biology Objective questions and Answers in Hindi 2022 part 2 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. निम्न में से कौन-सा प्रोटीन संश्लेषण में नहीं होता है ?

(a) Transcription

(b) Initiation

(c) Termination

(d) Elongation

Ans. (a)

2. आर० एन० ए० में होता है-

(a) Hexose

(b) Ribose

(c) Fructose

(d) glucose .

Ans. (b)

3. Operon system के एक gene, repressor protein का संश्लेषण करता है। वो Gene है –

(a) Regulator gene

(b) Promotor gene

(c) Operator gene

(d) Structural gene

Ans.(a)

4. डी०एन०ए० आनुवांशिक पदार्थ है , किनके द्वारा साबित किया गया है ?

(a) Griffith

(b) Sutton sitt Boveri

(c) Hershey और Chase

(d) Watson.

Ans. (c)

5. “एक जीन-एक किण्वन’ सिद्धांत बताता है-

(a) एक जीन एक किण्वन को code करता है

(b) एक जीन पालिपेप्पटाइड को code करता है।

(c) एक जीन अनेकों किण्वनों को code करता है।

(d) एक जीन सभी किण्वनों को संचारित करता है।

Ans. (b)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा खोज Temin और Baltimore ने किया है ?

(a) Transcription

(b) RNA Synthesis

(c) Reverse transcription

(d) Transposons

Ans. (c)

7. 64 codons में से 61 codons, 20 अमीनों अम्लों को code करता है जो दर्शाता है कि –

(a) Degeneracy of codons

(b) over lapping of codons

(c) Ambiguous nature of codons

(d) Redundacy of codons

Ans. (a)

8. डी०एन०ए० का Replication, Semiconsevative होता है। इसे प्रयोग के द्वारा किसने साबित किया है-

(a) Hargovind khorana

(b) Watson और crick

(c) Meselson और Stahl

(d) Tayler

Ans.(c)

9. डी०एन०ए० संश्लेषण में Lagging strand का निर्माण खंडों में होता है। इन खंडों को कहते हैं-

(a) Double helix segments

(b) Satellite segment

(c) Kornberg segment

(d) Okazaki segment

Ans. (d)

10. Genome शब्द दर्शाता है कि-

(a) गुणसूत्रों का अगुणित होना

(b) द्विगुणित

(c) मोनोवेलेन्ट

(d) गुणसूत्रों का द्विगुणित होना

Ans. (a)

11. डी०एन०ए० का क्रम जो प्रोटीन को code करता है उसे कहते हैं-

(a) Intron

( (b) Exon

(c) Control region

(d) intervering sequences

Ans. (c)

12. मनुष्य के गुणसूत्रों में कौन-सा गुणसूत्र पर सबसे अधिक और कौन-सा गुणमूत्र पर सबसे कम जीन्स (genes) होते हैं –

(a) गुणसूत्र 01 और x

(b) गुणसूत्र 01 और Y

(c) गुणसूत्र 22 और x

(d) गुणसूत्र X और Y

Ans. (b)

13. निम्न में से RNA का कार्य क्या है ?

(a) DNA से आनुवांशिक सूचना को राइबोजोम तक प्रोटीन संश्लेषण हेतु लाता है

(b) यह अमीनों अम्लों को राइबोजोम तक लाता है।

(c) यह राइबोजोम की रचनात्मक रचना है।

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

14. Introns होते हैं-

(a) यह m-RNA को coding भाग

(b) DNA पर gene उपस्थित

(c) m-RNA का non-coding भाग

(d) आवश्यक अमीनों अम्लों का क्रम

Ans. (c)

15. सबसे अधिक स्थायी राइबोजोम होता है-

(a) m-RNA

(b) t-RNA

(c) r-RNA

(d) s-RNA

Ans. (c)

16. एक गुणसूत्र की कमी को कहते हैं-

(a) Trisomy

(b) Nullisomy

(c) Monosomy

(d) Haploid

Ans. (c)

17. Lamp brush गुणसूत्र को किस अवस्था में देखा गया है?

(a) समसूत्री प्रोफेज

(b) अर्द्धसूत्री प्रोफेज

(c) समसूत्री मेटाफेज

(d) अद्धसूत्री मेटाफेज

Ans. (b)

18. Balbiani rings रचनात्मक रचना है-

(a) Autosomoes

(b) Allosomes

(c) Polytene Chromosome

(d) Lampbrush Chromosome

Ans. (c)

19. Drosophila के दो genes A और B स्वतंत्र अपव्यूहन में नहीं होता है। इसका कारण है-

(a) Linkage

(b) Repulsion

(c) Crossing over

(d) Recombination

Ans. (a)

20. Antigenes बड़ा अणु हो सकता है-

(a) प्रोटीन्स

(b) कार्बोहाइड्रेट्स

(c) लिपोप्रोटीनस

(d) इनमें से संभी

Ans. (d)

 

21. द्रव्यीय रोग विरोधात्मक क्षमता उत्पन्न होती है-

(a) B-lymphocytes

(b) T-Lymphocytes

(c) RBCS

(d) Moncytes

Ans. (a)

22. हमारे शरीर में Antibodies का निर्माण होता है-

(a) Monocytes

(b) RBCs

(c) B-lymphocytes

(d) T-lymphocytes

Ans. (c)

23. इनमें से कौन-सा Antibodies सबसे अधिक मात्रा में और लम्बे समय तक कार्य करता है-

(a) IgA

(b) IgG

(c) IgD

(d) IgE

Ans. (b)

24. Colostrum में कौन-सा Antibodies उपस्थित होता है-

(a) IgA

(b) IgG

(c) IgM

(d) IgE

Ans. (a)

25. Small pox से सुरक्षा हेतु Vaccine का आविष्कार किनके द्वारा की गई है –

(a) Robert Koch

(b) Louis Pasteure

(c) Edward Janner

(d) Alexander Flemming

Ans. (c)

26. निम्न में से कौन-सा रोग sex के द्वारा फैलता है-

(a) Syphilis

(b) Genital herpes

(c) Trichomoniasis

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

27. BCG (Bacillus Calmette guorin) एक Vaccine है जिसका उपयोग किस रोग से बचाव हेतु किया जाता है-

(a) Polio

(b) Tuberculosis

(c) Tetanus

(d) Leprosy

Ans. (b)

28. फेफड़े के cancer को कहते हैं-

(a) Carcinoma

(b) Sarcoma

(c) Melanoma

(d) Glioma

Ans.(a)

29. Tetanus मनुष्य में होने वाला एक भयानक रोग है जो होता है-

(a) Clostridium botulism

(b) Clostridium tetani

(c) Corynebacterium diphtherae

(d) Bordetella pertussis

Ans. (b)

30. Embryosac के केन्द्रीय कोशा होता है-

(a) प्राथमिक केन्द्रक

(b) द्वितीयक केन्द्रक

(c) सिन्जरजीड़

(d) (a) and (b) दोनों

Ans. (b)

31. Diabetes mellitus की पहचान होता है-

(a) Hypoglycemia

(b) Hyperglycemia

(c) Hyper calcemia

(d) Hypocalcemia

Ans. (b)

32. Hydrophobia (Rabies) रोग का कारक कौन-सा है-

(a) Nematode

(b) Virus

(c) Bacterial

(d) Protozoan

Ans. (b)

33. इनमें से कौन-सा रोग जल के द्वारा होता है”

(a) Small pox

(b) Malaria

(c) Tuberculosis

(d) Cholera

Ans. (d)

34. कुष्ट रोग होता है-

(a) Bacillus

(b) Mycobacterium

(c) vibrio

(d) salmonella

Ans. (b)

35. कैंसर रोग उत्पन्न करने वाले होते हैं-

(a) Tumour genes

(b) oncogenes

(c) cancer genes

(d) Regulator genes

Ans. (b)

36. इनमें से कौन-सा Opiate narcotic है-

(a) Barbiturate

(b) LSD

(c) Morphine

(d) Amphetamines

Ans. (c)

37. नींद की गोली का निर्माण किससे होता है ?

(a) LSD

(b) Cocanine

(c) Barbiturates

(d) Amphetamines

Ans.(c)

38. Cirrhosis रोग किससे होता है?

(a) LSD

(b) Alcohol

(c) Opium

(d) Heroin

Ans.(b)

39. तम्बाकू विरोध दिवस मनाते हैं ?

(a) मई 31

(b) अप्रील 22

(c) दिसम्बर 01

(d) जून 27

Ans.(a)

40. इनमें से कौन-सा Hallucinogenes है ?

(a) Charas

(b) Ganja

(c) Bhang

(d) इनमें से सभी

Ans(d)

 

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 Part 2  12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 2 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 2

आपने दोस्तों में शेयर करे