You are currently viewing 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 5

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 5

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 5 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. भारत में शेर अब पाये जाते हैं ?

(a) पश्चिमी घाट के वनों में

(b) मध्य प्रदेश के वनों में

(c) जिन कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में

(d) गिर जंगल में

Ans. (d)

2. निम्नलिखित में कौन अंडप्रजक है?

(a) पुष्पीय पादप

(b) घड़ियाल

(c) स्त्री

(d) बंदर

Ans. (b)

3. निम्नलिखित में कौन धान के खेतों में जैव-उर्वरक की भाँति कार्य करता है ?

(a) नील-हरित शैवाल

(b) यीस्ट

(c) फजाई

(d) कीट पीडक

Ans. (a)

4. फलों के बीज परिवर्तित स्वरूप हैं ?

(a) दलपुंज के

(b) वर्तिका के

(c) अंडाशय भित्ति के

(d) बीजांड के

Ans. (d)

5. अधिच्छद ऊतक का कैंसर कहलाता है ?

(a) लिम्फोमा

(b) लाइपोसा

(c) ल्यूकेमिया

(d) कारसिनोमा

Ans.(d)

6. DNA को काटने में व्यवहार किए जाने वाला एक एंजाइम है ?

(a) पेक्टिनेज

(b) लाइगेज

(c) प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएज

(d) लाइसोजाइम

Ans. (c)

7. प्राकृतिक चुनाव द्वारा प्राणियों के विकास का सिद्धान्त प्रस्तावित किया गया?

(a) चार्ल्स डार्विन द्वारा

(b) लामार्क द्वारा

(c) अटन हैकेल द्वारा

(d) माल्थस द्वारा

Ans.(a)

8. DNA प्रतिलिपिकरण के लिए जरूरत होती है ?

(a) DNA लाइगेज की

(b) DNA पॉलिमेरेज की

(c) DNA पॉलिमेरेज तथा DNA लाइगेज की

(d) ट्रांसलोकेज तथा RNA पॉलिमेरेज की

Ans.(c)

9. नीचे दर्शाए गए एक आहार श्रृंखला में बाघ का स्थान क्या है ? घास , हिरण , बाघ

(a) उत्पादक

(b) प्राथमिक उपभोक्ता

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) अपघटनकर्ता

Ans.(c)

10. टर्मिनेशन कोडॉन है ?

(a) UGG

(b) GUG

(c) UAG

(d) AVG

Ans.(c)

11. GM पौधे सहायक है ?

(a) फसल-उत्पादन बढ़ाने में

(b) रोग-प्रतिरोधी पौधों के उत्पाद बढ़ाने में

(c) सूखा-निरोधी पौधों का उत्पादन बढ़ाने में

(d) इनमें सभी

Ans.(b)

12. वह RNA जो ऐमीनो अम्ल के लिए ग्राही अणु के रूप में कार्य करता है ?

(a) m RNA, (m RNA)

(b) t RNA (t RNA)

(c) hn RNA (hn RNA)

(d)r RNA (r RNa)

Ans.(b)

13. कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?

(a) मेथेन

(b) CO2 (CO2)

(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

(d) नाइट्रोजन

Ans.(d)

14. ओरनिथोफिली द्वारा परागण को कहा जाता है ?

(a) मनुष्यों

(b) पवन

(c) पक्षियों

(d) चमगादड़ों

Ans.(c)

15. बेकर का यीस्ट है ?

(a) एस० सेरीवाइनसी

(b) एस० लुडविन्सी

(c) एस० ऑक्टोस्पोरस

(d) शाइजोसैकेरोमायसीज

Ans.(a)

16. PCR निम्न के लिए आवश्यक है-

(a) DNA संश्लेषण

(b) DNA संवर्धन

(c) प्रोटीन संश्लेषण

(d) एमिनोअम्ल संश्लेषण

Ans. (b)

17. लम्बवत द्वि-विभाजन पाया जाता है ?

(a) अमीबा

(b) पैरामोशियम

(c) यूग्लीना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

18. जैव गैस उत्पादन में प्रयुक्त जीवाणु का समूह है ?

(a) यूबैक्टीरिया

(b) आर्गेनोट्राफ

(c) मेथेनोट्राफ

(d) मेथेनोजेन

Ans. (d)

19. पेंग्विन एवं डॉल्फिन के फ्लिपर्स दर्शाते हैं ?

(a) समजातता

(b) अनुरूपता

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

20. कवक मूल उदाहरण है-

(a) सहोपकारिता

(b) सहजीविता

(c) परजीविता

(d) सभी

Ans. (a)

21. पाइरिमीडिन हैं?

(a) एडिनीन

(b) ग्वालिन

(c) यूरासिल

(d) सभी

Ans. (c)

22. शुक्राणुप्रसू (spermaiid) रूपांतरित होकर कितने शुक्राणु बनाते हैं ?

(a) 1

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans. (a)

23. डाउन्स सिन्ड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या होती है ?

(a) 48

(b) 47

(c) 49

(d) 46

Ans. (b)

24. प्रोटीन संश्लेषण में प्रारंभिक प्रकूट है ?

(a) GUA

(b) AUG

(c) UGA

(d) All

Ans. (b)

25. आर्किऑप्टेरिक्स संयोजक कड़ी है-

(a) amphibia and reptile

(b) reptile and aves

(c) Aves and mammals

(d) None

Ans. (b)

26. CO2 तथा O2 का संतुलन किसके कारण संतुलित रहता है?

(a) प्रकाश श्वसन

(b) श्वसन

(c) प्रकाश संश्लेषण

(d) पत्ती की आंतरिक संरचना

Ans. (c)

27. हयूमलिन शब्द का प्रयोग होता है-

(a) एक प्रकार के काइटिन के रूप में

(b) एक पाचक इंजाइम के रूप में

(c) एक शक्तिशाली एन्टीबायोटिक के रूप में

(d) मानव इन्सुलिन के रूप में

Ans. (d)

28. मेंडल के नियम का अपवाद है-

(a) प्रभाविता

(b) युग्मक की शुद्धता

(c) सहलग्नता

(d) स्वतंत्र अपत्युहन

Ans.(c)

29. लैम्पबश गुणसूत्र जो कि उभयचर के डिम्बकोशिका में पाया जाता है को देखा जा सकता है-

(a) लेप्टोटीन में

(b) डीप्लोटीन में

(c) पैकीटीन में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

30. निम्न बिजांड के आधारी भाग को दर्शाता है ?

(a) निभाग

(b) बीजांडवृत्त

(c) नाभिका

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

31. निम्न में से कौन यौन-संचारित रोग है-

(a) टायफॉयड

(b) सिफलिस

(c) हैजा

(d) मलेरिया

Ans.(b)

32. ग्राम पोजिटिव एवं ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया में मुख्य अन्तर होता है, उसके-

(a) पिल्ली

(b) कोशिका झिल्ली

(c) फ्लैजेला

(d) प्लाजमिड

Ans.(b)

33. इनमें से कौन में निषेचन आंतरिक होते हैं-

(a) मछली

(b) उभयचर

(c) शैवाल में

(d) एंजीयोस्पैम में

Ans.(d)

34. इनमें से कौन पर बहुगुणिता को दर्शाता है ?

(a) अअअबब

(b) अअअअ

(c) एएबब

(d) बीबीबीबी

Ans.(a)

35. Perisperm निम्नलिखित में से किसका शेष भाग है?

(a) बीजांडकीय

(b) भ्रूण

(c) भ्रुणप्रोष

(d) अध्यावरण

Ans.(a)

36. तालाब/वन पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है-

(a) हमेशा सीधा पिरामिड

(b) हमेशा उल्टा

(c) सीधा और उल्टा दोनों

(d) धुर आकार

Ans.(a)

37. नव-डार्विनियनस का डार्विनिज्म में सिद्धांत का मुख्य अंशजन क्या है ?

(a) प्रकाश श्वसन

(b) श्वसन

(c) प्रकाश संश्लेषण

(d) पत्ती की आंतरिक संरचना

Ans.(d)

38. उस कथन का चुनाव करें जो सबसे उत्तम परजीविता को दर्शाता हो

(a) एक जीव लाभान्वित होता है

(b) दोनों जीव लाभान्वित होते हैं

(c) एक जीव लाभान्वित होता है, दूसरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता

(d) एक जीव लाभान्वित होता है और दूसरे पर भी प्रभाव पड़ता है।

Ans(d)

39. क्लीनेफेल्टर्स सिंड्रोम में गुणसूत्र की संख्या क्या होती है?

(a) 2A + XY

(b) 2A + XO

(c) 2A + XX

(d) 2A + XXY

Ans(d)

40. नर युग्मक का द्वितीय केन्द्रक से संयोजन कहलाता है।

(a) संलयन

(b) जीनोगैमी

(c) प्रिसंलयन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 5 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 5 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 5

आपने दोस्तों में शेयर करे