You are currently viewing 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2021 Part 4

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2021 Part 4

12th Biology Objective questions and Answers in Hindi 2022 Part 4 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. T, प्लास्पिड जो आनुवांशिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त होता है, प्राप्त होता है-

(a) वैसीलस थूरिनिजिएन्सिस से

(b) इश्चेरिचिया कोलाई से

(c) एग्रोबैक्टीरियम राइजोजीन्स से

(d) एग्रोबैक्टीरियम टयूमीफेशियन्स से

Ans. (d)

2. एक ट्रांससेनिज फल में निम्न के लिए जीन होते हैं-

(a) नये प्रोटीन के संश्लेषण के लिए

(b) एण्टीबायोटिक के प्रतिरोध के लिए

(c) एन्टीबायोटिक्स के लिए एन्जाइम के निर्माण में

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

3. बीटी (Bt) टॉक्सिन के क्रिस्टल जीवाणु द्वारा बनाये जाते हैं, परन्तु जीवाणु स्वयं को नहीं मारते हैं क्योंकि-

(a) टॉक्सिन अपरिपक्व होता है

(b) टॉक्सिन निष्क्रिय होता है

(c) जीवाणु टॉक्सिन के प्रति प्रतिरोधी होता है।

(d) टॉक्सिन जीवाणु की थैली में मिलता है

Ans. (b)

4. इनमें से कौन क्राई फसल को छेदक से बचाता है ?

(a) Cry IAb

(b) Cry II Ab

(c) Cry Ac

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

5. ELISA जाँच किस रोग की पहचान हेतु किया जाता है ?

(a) मलेरिया

(b) टायफाइड

(c) एड्स

(d) कुष्ठ

Ans.(c)

6. ट्रांसजेनिक जंतुओं में-

(a) विदेशी आर०एन०ए० इनके सभी कोशाओं में होता है

(b) विदेशी डी०एन०ए० इनके सभी कोशाओं में होता है

(c) विदेशी डी०एन०ए० इनके कुछ कोशाओं में होता है

(d) (b) और (c) दोनों।

Ans.(b)

7. फसलीय पौधों में विदेशी डी०एन०ए० के स्थानान्तरण में सामान्यतः प्रयोग में लाया जाता है-

(a) ट्राइकोर्मा इर्जीएनम

(b) मैलोइडोगाइन इन्कॉग्नीटा

(c) एग्रोबैक्टीरियम टयूमीफेसिएन्स

(d) पेनीसिलियम एक्सपेन्म

Ans.(c)

8. बायोगैस में होते हैं-

(a) CO2

(b) H2S

(c) CH4

(d) इनमें से सभी

Ans.(c)

9. वाहितमल जल के द्वितीयक उपचार में मुख्यतः किसकी आवश्यकता होती है ?

(a) यीस्ट की

(b) विषाणु की

(c) जीवाणु की

(d) कवक की

Ans.(c)

10. सायनोबैक्टीरिया का उपयोग जैव-उर्वरक के रूप में किया जाता है-

(a) गेहूँ

(b) धान

(c) मक्का

(d) गन्ना

Ans.(b)

11. एजोला का किसके साथ सहजीवी संबन्ध होता है ?

(a) क्लोरेला

(b) एनावीना

(c) नोस्टोक

(d) टोलीफैथ्रिक्स

Ans.(b)

12. निम्न में से कौन-सा एकल कोशिका प्रोटीन है?

(a) स्पाइरूलीना

(b) क्लोरिला

(c) सेनेडेस्मस

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.(d)

13. सिट्रिक अम्ल का उत्पादन होता है-

(a) राइजोवियम

(b) स्ट्रेप्टोकस

(c) एजोबैक्टर

(d) क्लोस्ट्रीडियम

Ans.(a)

14. जैव गैस के उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले जीवाणुओं के समूह हैं-

(a) मीथेनोट्रॉक

(b) आर्गेनोटाफ

(c) यूबैक्टीरिया

(d) मीथेनोजेन

Ans.(d)

15. भारतवर्ष में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पहला ?

(a) कान्हा

(b) कॉर्बेट

(c) बांदीपुर

(d) गिर जंगल

Ans.(b)

16. ‘रेड डाटा बुक’ सूची बनाने के लिए उत्तरदायी संगठन है ?

(a) IUNC

(b) CITES

(c) WWF

(d) IBWL

Ans.(a)

17. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष बनाया गया था ?

(a) 1986

(b) 1981

(c) 1991

(d) 1972

Ans.(d)

18. रेड डाटा पुस्तक में किस प्रकार के जीवों की सूची बनायी गई हैं ?

(a) दुलर्भ प्रजातियाँ

(b) दुर्लभ एवं संकटग्रस्त प्रजातियाँ

(c) संकटग्रस्त प्रजातियाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

19. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है-

(a) चिड़िया के लिए

(b) गेंडा के लिए

(c) बाघों के लिए

(d) घड़ियाल के लिए

Ans.(c)

20. जैव विविधता वाले एट स्याटस की संख्या संसार में कितनी है?

(a) 25

(b) 9

(c) 34

(d) 38

Ans.(c)

21. जैव विविधता के तप्क स्थलों ( हॉट स्याट्स) में कौन-सा एक पहलू होता नहीं पाया जाता है?

(a) स्थानिकता

(b) त्वरित जाति हानि

(c) निरंतर अंतरजातीय प्रतिस्पर्धा

(d) जाति (स्पीसीज) सम्पन्नता

Ans.(c)

22. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है,

(a) बंगाल

(b) असम

(c) केरल

(d) कर्नाटक

Ans.(b)

23. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुआ ?

(a) PAN

(b) स्माग

(c) मिथाईल आइसोसाइनेट

(d) SO2

Ans.(c)

24. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?

(a) वृषक

(b) दाँतों

(c) हृदय

(d) मस्तिष्क

Ans.(b)

25. निम्न में से किन गैसों को सामान्यतः ग्रीन हाउस गैस कहते हैं?

(a) CFC, CH4, CO2 तथा NO2

(b) CFC, CO, NH3 तथा NH2

(c) CO2, CO, NH3 तथा N2

(d) CFC, N2, CO2 तथा NH3

Ans.(a)

26. ओजोन परत किस स्तर पर पाया जाता है ?

(a) स्टैटोस्फियर

(b) लीथोस्फियर

(c) ट्रोपोस्फियर

(d) हेमीस्फियर

Ans.(a)

27. भारतवर्ष में हॉट स्पॉटस पाये जाते हैं-

(a) केवल पूर्वी हिमालय में

(b) केवल पश्चिमी घाट में

(c) पूर्वी हिमालय तथा पश्चिमी घाट में

(d) राजस्थान के रेगिस्तान में

Ans.(c)

28. कशेरूकियों का कौन-सा समूह में संकटग्रस्त प्रजातियों की संख्या अधिक है-

(a) मछलियों

(b) सरीसृप

(c) चिड़िया

(d) स्तनधारी

Ans.(d)

29. निम्न में से कौन-सी बीमारी मुर्गियों में होती है ?

(a) हैजा

(b) स्मट

(c) रानीखेत

(d) जुकमन

Ans.(c)

30. विश्व का सबसे अच्छी दुधारु नस्ल है-

(a) सिन्धी

(b) हाल्स्टैन फ्रीसियन

(c) देवनी

(d) चितागोम

Ans.(b)

31. प्रत्येक पादप कोशा से पूर्ण पौधा बन सकता है। इस गुण को कहते हैं-

(a) क्लोनिंग

(b) सोमाक्लोनिंग

(c) टोटीपोटेन्सी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

32. हिसरडेल किसकी किस्म है?

(a) गाय को

(b) भेड़ की

(c) भैंस की

(d) हिरण

Ans.(b)

33. मनाव को संक्रमित करने वाली अवस्था प्लाज्मोडियम की कौन सी है-

(a) ट्रोफोज्वॉइट

(b) स्पोरोज्वॉइट

(c) गैमीटोसाइट

(d) मीरोज्वॉइट

Ans.(b)

34. मनुष्य में दाद नामक रोग होता है ?

(a) जीवाणु द्वारा

(b) विषाणु द्वारा

(c) कवक द्वारा

(d) निमेटोड़ द्वारा

Ans.(c)

35. खच्चर की उत्पत्ति किसके मध्य संकरण से होता है-

(a) मादा घोड़ा और नर गधा

(b) नर घोड़ा और मादा गधा

(c) साँढ़ और घोड़ी

(d) इनमें से कोई भी नहीं

Ans.(a)

36. जया और रत्ना किस फसल की जाति का निर्माण किया है ?

(a) गेहूँ

(b) मकई

(c) धान

(d) बाजरा

Ans. (c)

37. वाहित मलजलं के शुद्धिकरण में क्रियाशील होते हैं-

(a) जंतु प्लवक

(b) मछलियाँ

(c) जीवाणु

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.(c)

38. भारत में मिथेन का प्रमुख स्रोत है-

(a) गन्ना के खेत

(b) धान के खेत

(c) गेहूँ के खेत

(d) बागान

Ans. (b)

39. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारम्भ किया गया –

(a) 1973

(b) 1985

(c) 1981

(d) 1986

Ans. (a)

40. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है-

(a) 6 जनवरी को

(b) 6 दिसम्बर को

(c) 5 जून को

(d) 5 जुलाई को

Ans.(c)

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2021 Part 4 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2021 Part 4

आपने दोस्तों में शेयर करे