You are currently viewing 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 6

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 6

12th Biology Objective questions and Answers in Hindi 2022 Part 6 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. एकसंकर क्रास में जीनोटाइप अनुपात होता है।

(a) 3:1

(b) 9:3: 3:1

(c) 1:2:1

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

2. परजीविता की सबसे अच्छी व्याख्या करने वाले कधन का चयन कीजिए-

(a) केवल एक ही जीव को फायदा हो।

(b) दोनों जीव को फायदा हो।

(c) एक जीव को फायदा हो तथा दूसरा प्रभावित नहीं हो

(d) एक जीव को फायदा हो तथा दूसरा प्रभावित हो।

Ans.(d)

3. खाद्य-शृंखला में निम्नलिखित में सबसे अधिक आबादी किसकी है ?

(a) उत्पादक

(b) प्राथमिक उपभोक्ता

(c) द्वितीय उपभोक्ता

(d) अपघटनकर्ता

Ans.(a)

4. मलेरिया का कारण होता है ?

(a) प्रोटोजोआ

(b) एल्गी

(c) कवक

(d) कुपोषण

Ans.(a)

5. किसी झील में द्वितीय ट्रोफिक स्तर क्या है

(a) फाइटोप्लैंक्टन

(b) जुप्लैंकटन

(c) बेन्थौस

(d) मछलियाँ

Ans.(b)

6. होमोसोपिएन्स का विकास कहाँ हुआ?

(a) अफ्रीका

(b) एशिया

(c) यूरोप

(d) आस्ट्रेलिया

Ans.(b)

7. अमीबियोसिस का कारक होता है ?

(a) एन्टअमीबा हिस्टोलिका

(b) प्लाज्मोडियम

(c) स्ट्रेप्टोकोक्कस

(d) वाउचेरिया बैन्क्राफ्टी

Ans.(a)

8. मेन्डल के अनुसार कौन-सा गुण प्रभावी होता है ?

(a) लम्बा पौधा, झुरींदार बीज

(b) लम्बा पौधा, गोल बीज

(c) नाटा पौधा, झुरींदार बीज

(d) नाटा पौधा, गोल बीज

Ans.(b)

9. एड्स किससे होता है-

(a) फाज विषाणु

(b) पैपिलोमा विषाणु

(c) जेमिनी विषाणु

(d) रेट्रोविषाणु

Ans.(d)

10. क्लीनेफेल्टर सिन्ड्रोम का गुणसूत्रीय विधान है-

(a) 2A + XY

(b) 2A + X0

(c) 2A + XX

(d) 2A + XXY

Ans.(d)

11. जीन्स जिनका जिनोटिपिक प्रभाव समान होता है जब वे अलग होते हैं लेकिन समन्ययन के द्वारा विभिन्न प्रभाव देते हैं तथा द्वितीय पीढ़ी में 9 : 7 अनुपात देते हैं। ऐसे जीन्स को क्या कहते हैं।

(a) सप्लीमेन्टरी जीन्स

(b) कप्लीमेन्टरी जीन्स

(c) इनहीवीटरी जीन्स

(d) डुप्लीकेट जीन्स

Ans.(b)

12. कुपर ग्रंधियाँ पायी जाती हैं

(a) पुरुषों में

(b) औरतों में

(c) मेढक में

(d) साँप में

Ans.(b)

13. ध्रुवीय पिण्ड का निर्माण किस प्रक्रिया के दौरान होता है ?

(a) उजेनेसिस

(b) स्पर्मेटोजेनेसिस

(c) गैमिटोजेनेसिस

(d) स्पर्मियोजेनेसिस

Ans. (a)

14. एक पारिस्थितिकी तंत्र में परिवर्तन नहीं होता क्योंकि यह रहता है-

(a) समस्थिति

(b) असंतुलित

(c) अल्प प्रकाश

(d) अल्प अवयव

Ans. (a)

15. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 20 है-

(a) 5

(b) 10

(c) 15

(d) 20

Ans. (b)

16. मलेरिया किससे होता है-

(a) जिआरडिया

(b) माइकोप्लाज्मा

(c) प्लाजमोडियम

(d) सालमोनेला

Ans. (c)

17. डी०एन०ए० अणु का व्यास एकरूप होता है, ऐसा किसने बताया था-

(a) वाटसन एवं क्रीक

(b) फ्रैंकलिन

(c) हरगोविन्द खुराना

(d) एलटेनबर्ग

Ans. (b)

18. वायुपरागण सबसे अच्छा किसमें दिखता है –

(a) मक्का

(b) वैलिसनेरिया

(c) साल्विया

(d) युक्का

Ans. (a)

19. इनमें से कौन-सा एनजाइम रिकम्बीनेन्ट डी०एन०ए० तकनीक हेतु डी०एन०ए० को काटता है ?

(a) रेस्ट्रीक्सन एन्डोन्युक्लियोज

(b) टोपोआइसोमेरेज I

(c) टोपोआइसोमेरेज II

(d) लाइगेज

Ans. (a)

20. वुचेरिया बैंकरफ्टी जिससे आदमी में फाइलेरिया होता है किस समूह का है –

(a) प्रोटोजोआ

(b) जीवाणु

(c) विषाणु

(d) हेलमिन्थ

Ans.(d)

21. विडाल परीक्षण किसकी पुष्टि के लिए किया जाता है ?

(a) मलेरिया

(b)टाइफाइड

(c) एड्स

(d) कैंसर

Ans. (b)

22. दो के लिए विषमयुग्ज कौन होगा-

(a) RRyy

(b) RrYY

(c) RrYy

(d) RRYy

Ans. (c)

23. जीन विनिमय किस अवस्था में होता है।

(a) जाइगोटीन

(b) पेकोटीन

(c) डीप्लोटीन

(d) लेप्टोटीन

Ans.(b)

24. लाइसोजाइम किसमें उपस्थित होता है ?

(a) लार में

(b) गैस्ट्रिक एन्जाइम

(c) आँसू में

(d) अग्नाशय रस में

Ans.(c)

25. रेट्रोविषाणुओं से इनमें से क्या होता है ?

(a) गोनोरिया

(b) एड्स

(c) सिफलिस

(d) ट्राइकोमोनिएसिस

Ans.(b)

26. मनुष्य में गर्भावधि काल कितने सप्ताह का होता है ?

(a) 10

(b) 25

(c) 28

(d) 36

Ans. (d)

27. भोजन श्रृंखला में सबसे ज्यादा जनसंख्या किसका है.

(a) उत्पादक

(b) प्राथमिक उपभोक्ता

(c) द्वितीय उपभोक्ता

(d) अपघटक

Ans.(a)

28, युग्मन एवं प्रतिकर्षण किस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं-

(a) सहलग्नता

(b) सूत्रयुग्मन

(c) वियोजन

(d) अवियोजन

Ans.(b)

29. द्वितीयक उपभोक्ता है

(a) शाकाहारी

(b) उत्पादक

(c) मांसाहारी

(d) नहीं

Ans.(a)

30. एकसंकर संकरण में जीनोटीपीक अनुपात है-

(a) 3:1

(b) 9:3:3:1

(c)1:2:1

(d) नहीं

Ans.(c)

31. आर०एन०एन० पॉलिमेरेज अनुलेखन हेतु कहाँ बंधता है ?

(a) प्रोमोटर

(b) रेगुलेटर

(c) संरचनात्मक

(d) कोई नहीं

Ans. (a)

32. वह विज्ञान जो जंतुओं को पैदा करने, संभरण, व्यवस्था तथा प्रजनन से संबंधित है-

(a) वेटेरीनरी विज्ञान

(b) दुग्धशाला विज्ञान

(c) जंतु पालन

(d) पशुपालन सिद्धान्त

Ans.(d)

33. शुक्रजनक नलिका में पाये जाने वाले पोषक कोशिकाओं को कहते हैं-

(a) सरटौली कोशिका

(b) लीडिंग कोशिका

(c) स्परमेगोनियल कोशिका

(d) इपीथिलियल कोशिका

Ans.(a)

34. नर युग्मक जब द्वितीय केन्द्रक से संयोजन करता है तो उसे क्या कहते हैं-

(a) संयुग्मज

(b) पड़ोसी से विवाह

(c) त्रिसंयोजन

(d) नहीं

Ans.(c)

35. इनमें से सहलग्न रोग-

(a) सिकल सेल एनीमिया

(b) फेनाइलकीटोन्युरिया

(c) हीमोफीलिया

(d) रंजकहीनता

Ans.(c)

36. परागकोष जब वर्तिकान से पहले परिपक्व होता है तो इस अवस्था को क्या कहते हैं।

(a) एकलिंगता

(b) विषमवर्तिकात्व

(c) पूर्वपुंपक्वता

(d) पूर्वस्त्रीपक्वता

Ans.(c)

37. एक्स-रे का अनावरण किसकी आवृत्ति बढ़ाता है।

(a) जीन विनिमय

(b) जीन विनिमय नहीं

(c) सहलग्नता

(d) स्वतंत्र अपव्युहन

Ans.(a)

38. मानव रक्त की रंग लाल होता है। ऐसा किसके कारण होता है।

(a) हीमोजोइन

(b) हीमोग्लोबिन

(c) आयरन

(d) लाल वर्णक

Ans.(b)

39. कॉपर टी रोकता है-

(a) अंडोत्सर्ग

(b) परागण

(c) निषेचन

(d) रोपण

Ans.(a)

40. सिन्ड्रोम का क्या अर्थ है-

(a) रोग पीड़ित

(b) रोगजनक की उग्रता

(c) दुर्दमता

(d) लक्षणों का समूह

Ans.(d)

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 6 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 6

आपने दोस्तों में शेयर करे