You are currently viewing 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 7

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 7

12th Biology Objective questions and Answers in Hindi 2022 Part 7 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. वाहक कीट उसे कहते हैं जो

(a) रोग फैलाते हैं

(b) फसल नष्ट करते हैं

(c) रोग पैदा करते हैं

(d) आदमी नष्ट करते हैं

Ans.(a)

2. द्वितीय पीढ़ी में फेनोटिपिक और जीनोटीपिक अनुपात एक जैसा होता है :

(a) एकसंकर संस्करण

(b) द्विसंकर संस्करण

(c) अपूर्ण प्रभावित

(d) पूरक जीनस

Ans.(c)

3. डी० एन० ए० में एडीनिन किसके बराबर होता है-

(a) साइटोसीन

(b) गुआनीन

(c) थाइमीन

(d) कोई नहीं

Ans.(c)

4. द्विनिषेचन की खोज किसने की थी?

(a) स्ट्रासबर्गर

(b) राबर्ट कौक

(c) नवास्चीन

(d) हक्सले

Ans.(c)

5. अंडोत्सर्ग किसके प्रभाव में होता है।

(a) एल एच

(b) एफ एस एच

(c) एस्ट्रोजन

(d) प्रोजेस्टेरॉन

Ans.(a)

6. प्राथमिक स्पर्मेटोसाइट से कितने शुक्राणु बनते हैं-

(a) 8

(b) 4

(c) 3

(d) 1

Ans.(b)

7. मानव कोशिका में 23 जोड़ा गुणसूत्र पाया जाता है। नर एवं मादा में ऑटोसोम्स की संख्या बतायें।

(a) 23 जोड़ा

(b) 22 जोड़ा

(c) 20 जोड़ा

(d) 9 जोड़ा

Ans.(b)

8. साधारण ठंड किससे होता है।

(a) रेट्रो विषाणु

(b) फाज विषाणु

(c) राइनो विषाणु

(d) सेन्डेई विषाणु

Ans.(c)

9. साधारण ठंड है-

(a) संसर्गज बीमारी

(b) संक्रामक रोग

(c) असंसर्गज बीमारी

(d) संगरोध रोग

Ans.(b)

10. साधारण ठंड फैलता है।

(a) नासकीय स्राव में

(b) दूषित वस्तुओं से

(c) कम्प्यूटर की दूषित माउस से

(d) सभी सही

Ans.(d)

11. वाहकों का निराकरण किया जा सकता है।

(a) प्रतिरक्षीकरण

(b) नियमित व्यायाम करना

(c) गंदगी का निवारण तथा संदूषण से रहित भोजन

(d) रोगों के बारे में जानकारी

Ans.(c)

12. रेस्ट्रीक्शन विकर है-

(a) एक्सोन्यूल्किएज

(b) एन्डोन्यूक्लिएज

(c) लाइगेज

(d) पालीमेरेज (Polymerase)

Ans.(b)

13. जीन-गन का उपयोग होता है-

(a) प्लाज्मिड को काटने के लिए

(b) कटे DNA को जोड़ने के लिए

(c) विजातीय DNA को परपोषी कोशिकाओं में प्रवेश कराने के लिए

(d) DNA को शुद्ध करने के लिए

Ans.(c)

14. अधिकतम वृद्धि दर पायी जाती है-

(a) लेग अवस्था में

(b) एक्सपोनेन्शियल अवस्था में

(c) स्थिर अवस्था में

(d) सेनीसेन्ट अवस्था में

Ans.(b)

15. व्यक्तिगत स्वच्छता का क्या अर्थ है-

(a) संतुलित आहार

(b) अपने को साफ-सुथरा रखना

(c) व्यायाम करना

(d) अच्छा स्वास्थ्य बनाये रखना

Ans.(c)

16. संतुलित आहार में क्या होता है।

(a) उच्च प्रोटीन

(b) खनिजों की अधिकता

(c) प्रत्येक खनिज ठीक मात्रा में

(d) आसानी से पच जाता है

Ans.(c)

17. सालिवया में परागण के लिए कीट साधन हैं। यह परागण कहलाता है-

(a) वायु परपरागण

(b) जल परपरागण

(c) जीव परपरागण

(d) कीट परपरागण

Ans.(d)

18. अंडाशय का कौन-सा भाग प्रसव के दौरान टूटता है-

(a) ग्राफियन फौलिकल

(b) कॉपर्स ल्युटियम

(c) कॉपर्स एल्वीकैन्स

(d) सरटौली कोशिका

Ans.(b)

19. कौन-सा अंग ऑक्सिटोसीन स्रावित करता है।

(a) थाइरोइड ग्रंथि

(b) अंडाशय

(c) वृषण

(d) पश्च पीट्युटरी पालि

Ans.(d)

20. अपरा (प्लासेन्टा) प्रसव के समय कौन-सा हार्मोन स्रावित करता है।

(a) ऑक्सिटोसीन

(b) एफ एस एच

(c) एल एच

(d) रिलैक्सिन

Ans.(d)

21. प्रकृति में रेस्ट्रीक्सन एन्जाइम किसके डी०एन०ए० को काटता है।

(a) जीवाणु

(b) विषाणु

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

Ans.(d)

22. रेस्ट्रीक्सन एंजाइम का प्रयोग काटने में किया जाता है-

(a) केवल होस्ट डी०एन०ए०

(b) केवल वेक्टर डी०एन०ए०

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

Ans.(c)

23. रेस्ट्रीक्सन एन्जाइम निश्चित स्थान पर काटता है तथा कारकों के क्रमों को पहचानता है। ये कारक होते हैं

(a) 1-3 कारकों

(b) 2-4 कारकों

(c) 4-6 कारकों

(d) 10 कारकों

Ans.(c)

24. लाल आँकड़ा पुस्तक बनायी गयी-

(a) IUCN द्वारा

(b) WWF द्वारा

(c) IBWL द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

25. मधुमक्खी पालन और मधु उत्पादन के बारे में अध्ययन को कहते हैं-

(a) सेरीकल्चर

(b) ऐपीकल्चर

(c) लेककल्चर

(d) पिससीकल्चर

Ans. (b)

26. रेशम कीट पालन एवं रेशम धागे उत्पादन को कहते हैं?

(a) एपीकल्चर

(b) लेककल्चर

(c) सेरीकल्चर

(d) पॉल्ट्री

Ans. (c)

27. निम्नलिखित में से कौन आनुवांशिक गुणों का वाहक है ?

(a) क्रोमोसोम

(b) माइट्रोकॉड्रिया

(c) न्यूक्लियोलस

(d) प्रोटीन अणु

Ans. (a)

28. एक ही माता-पिता से उत्पन्न समान संततियों में पायी जाने वाली भिन्नता कहलाता है।

(a) विकास

(b) विभिन्नता

(c) म्यूटेशन

(d) समजात रचनाएँ

Ans. (b)

29. किस प्रक्रम द्वारा प्रत्येक जीव अपनी सततता बनाए रखता है।

(a) विकास

(b) आनुवांशिकता

(c) जनन

(d) विभिन्नता

Ans. (c)

30. ट्राइकोडर्मा नामक कवक से प्राप्त होता है-

(a) स्टैटिन

(b) साइक्लोस्पोरिन ए

(c) स्ट्रैप्टोकाइनेज

(d) कोई नहीं

Ans. (b)

31. डॉली के क्लोन का निर्माण किया गया था-

(a) जीन स्थानांतरण

(b) कायिक कोशा क्लोनिंग

(c) भ्रणीय कोशा क्लोनिंग

(d) केन्द्रक स्थानांतरण

Ans. (d)

32. क्लोनिंग का उद्देश्य है-

(a) कोशिका के जीनोटाइप का संरक्षण

(b) कोशिका के फीनोटाइप का संरक्षण

(c) त्वरक जीवों के जीनोटाइप का संरक्षण

(d) कोशिका या जीवों के जीनोटाइप का संरक्षण

Ans. (d)

33. बीजाणु (Ovule) में अद्धसूत्री विभाजन होता है-

(a) बीजाण्डाय

(b) गुरूबीजाणु मातृ कोशिका में

(c) गुरूबीजाणु में

(d) आर्कीस्पोरियम में

Ans. (b)

34. निम्न में से किसे मादा युग्मकोमिद (gametophyte) कहते हैं?

(a) भ्रूण

(b) डिम्ब

(c) भ्रूणकोष

(d) एण्टीपोडल कोशिका

Ans. (c)

35. केन्द्रक झिल्ली की अनुपस्थिति होती है–

(a) मोनेरा में

(b) फंजाई में

(c) प्लैन्टी में

(d) प्रोटिस्टा में

Ans. (d)

36. जीवाणु में पाया जाता है ?

(a) प्लाज्मिड DNA

(b) RNA

(c) Both (a) and (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

37. अण्डवाहिनी का अंतिम भाग कहलाता है-

(a) इस्थमस

(b) एम्पुला

(c) फिम्ब्री

(d) इनफन्डीबुलम

Ans. (a)

38. कॉपर्स ल्यूथ्यिम क्या स्त्रावित करता है ?

(a) इनसूलिन

(b) प्रोजेस्टेरान

(c) गैस्ट्रीन

(d) सेक्रेटिन

Ans. (b)

39. जन्मपूर्व भ्रूण को जाँचने की विधि का नाम है-

(a) लेप्रोस्कोपी

(b) एम्नियोसेन्टेसिस

(c) वीर्य सेचन

(d) कोइट्स इण्टरप्टस

Ans. (b)

40. निम्न में से कौन रिट्रेवाइरस द्वारा उत्पन्न होता है-

(a) सुजाक

(b) सिफलिस

(c) एड्स

(d) ट्राइकोमोनियसिस

Ans. (c)

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 7 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 7 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 7

आपने दोस्तों में शेयर करे