You are currently viewing 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 8

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 8

12th Biology Objective questions and Answers in Hindi 2022 Part 8 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया-

(a) 1920

(b) 1930

(c) 1950

(d) 1951

Ans. (d)

2. एक शुक्राणु को सीधे ही अण्डाणु में प्रविष्ट कराने की विधि में सहायता करने वाली जनन तकनीकी कहलाती है।

(a) GFT

(b) ZIFT

(c) ICSI

(d) ET

Ans.(c)

3. द्विसंकर क्रास में फेनोटिपिक अनुपात होता है–

(a) 3 : 1

(b) 1 : 2 : 1

(c) 9 : 7

(d) 9 : 3 : 3 : 1

Ans.(d)

4. इनमें से कौन-सा रक्त समूह का रक्त किसी भी एक समूह के रोगी को दिया जा
सकता है-

(a) 0

(b) A

(c) B

(d) AB

Ans.(a)

5. लाल त्वचा वाले मवेशी को जब सफेद त्वचा वाले मवेशी से क्रास करवाया जाता है जिसके फलस्वरूप F, पीढ़ी में चितकबरा या रोन त्वचा वाले संतान की उत्पत्ति होती। यह किसको दशांता है-

(a) अपूर्ण प्रभाविता

(b) पूर्ण प्रभाविता

(c) सह प्रभाविता

(d) सहलग्नता

Ans.(c)

6. कौन-सा मुख्यतः अनुलेखित होता है-

(a) केवल RNA अनुक्रम

(b) मध्य पुनरावृत्त DNA अनुक्रम

(c) उच्च पुनरावृत्त DNA अनुक्रम

(d) DNA अनुक्रम की एक प्रति

Ans.(d)

7. अनुलेखन में भाग लेने वाला एन्जाइम है-

(a) DNA पालीमेरोज I

(b) DNA पालीमेरेज II

(c) RNA पालीमेरेज

(d) DNA पालीमेरेज III

Ans. (c)

8. DNA से प्रत्येक रूप में संश्लेक्षण नहीं किया जा सकता-

(a) m-RNA

(b) t-RNA

(c) r-RNA

(d) प्रोटीन का

Ans. (d)

9. गोलाकार DNA पाया जाता है-

(a) Mitochondria में

(b) virus में

(c)Amoeba में

(d) Bacteria में

Ans. (a)

10. DNA फिंगरप्रिन्टिग निम्न में से क्या है ?

(a) डी० एन० ए० टाइपिंग

(b) डी० एन० ए० प्रोफाइलिंग

(c) (a) और (b) दोनों

(d) बेस पेयरिंग

Ans. (b)

11. Echidra है-

(a) संयोजक कड़ी

(b) अवशेषी अंग

(c) विलुप्त कड़ी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

12. The vector of ‘break bone fever’ is—

(a) Anopheles

(b) Aedes

(c) Culex

(d) None of these

Ans. (b)

13. किस समूह के एण्टीबॉडीज से एलर्जिक क्रिया प्रारम्भ होती है-

(a) IgG

(b) IgA

(c) IgE

(d) IgM

Ans. (c)

14. निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है, निवेशित करके-

(a) एण्डीबॉडीज

(b) एन्टीजेन्स

(c) प्रतिजैविक

(d) टीकाकरण

Ans. (a)

15. बूचेरेरिया बँक्रोफ्टाई से मनुष्य में फाइलेरिया रोग उत्पन्न होता है। यह किस समूह
से सम्बन्धित है-

(a) प्रोटोजोआ

(b) जीवाणु

(c) वाइरस

(d) हेलमिन्थ

Ans. (d)

16. मनुष्य में प्लाजमोडियम की संक्रमण अवस्था है-

(a) गेमेटोसाइट

(b) स्पोरोजाईट

(c) मीरोजोईट

(d) क्रिप्टोजोईट

Ans. (b)

17. निम्न मेंसे कौन-सा अधिकतम पोषक है-

(a) गेहूँ

(b) मक्का

(c) बाजरा

(d) चावल

Ans. (c)

18. विश्व की सबसे अच्छी दुधारू नस्ल है-

(a) चित्तगोन्ग

(b) देवनी

(c) होल्स्टैन-फ्रीसियन

(d) सिन्धी

Ans. (c)

19. शहद का निर्माण कौन करता है?

(a) नर मधुमक्खी

(b) रानी मधुमक्खी

(c) कार्यकर्ता मधुमक्खी

(d) (a) and (b) दोनों

Ans. (c)

20. ईकोटोन है-

(a) प्रदूषित क्षेत्र

(b) झील की तली

(c) दो समुदायों के बीच संक्रमण का क्षेत्र

(d) विकासशील समुदाय का क्षेत्र

Ans. (c)

21. पॉलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया पूर्ण होती है-

(a) निष्क्रियकरण में

(b) विस्तार में

(c) तापानुशीलन में

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

22 . सर्दियों के दौरान जन्तु अक्रिय हो जाता है यह कहलाता है-

(a) वातानुकूलन

(b) शीतनिष्क्रियता

(c) गृष्म निष्क्रियता

(d) अनुकूलन

Ans. (b)

23. ऐसे पदार्थ जिनके प्रति प्रतिरक्षा अनुक्रिया होती है उसे …….. कहते हैं।

(a) ऐलर्जन

(b) एन्टीजन

(c) टीका

(d) एण्टीबॉडी

Ans.(a)

24. ऐलर्जी में बनने वाली प्रतिरक्षियाँ हैं-

(a) IgA

(b) IgM

(c) IgE

(d) IgG

Ans. (c)

25. ऐलर्जी के कारण निकलने वाले रसायन है-

(a) हिस्टैमिन

(b) सीरोटोनिन

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

Ans. (c)

26. योनि द्वार प्राय:एक पतली झिल्ली से ढंका होता है जिसे कहते हैं ?

(a) क्लाइथेरिस

(b) हायमन

(c) मेजोरा

(d) माइनोरा

Ans. (b)

27. किस हारमोन के द्वारा अण्डोत्सर्ग नियंत्रित होता है?

(a) TSH

(b) ACTH

(c) FSH & LH

(d) Progesteron

Ans. (c)

28. स्टैटिन का प्रयोग होता है ?

(a) रक्त-कोलेस्ट्रॉन को कम करने हेतु

(b) थक्का-स्फोटन

(c) प्रतिरक्षा निरोधक

(d) सभी

Ans.(a)

29. निम्न का प्रयोग अंग-प्रतिरोपण के दौरान करते हैं।

(a) स्ट्रेप्टोकाइनेज

(b) पेनिसीलिन

(c) साइक्लेस्पोरिन ए

(d) स्टैटिन

Ans. (c)

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 8 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022 Part 8

आपने दोस्तों में शेयर करे