You are currently viewing 12th biology objective questions and answers in hindi 2022

12th biology objective questions and answers in hindi 2022

12th Biology Objective questions and Answers in Hindi 2022 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. Y-Chromosome पर उपस्थित genes को कहते हैं-

(a) Autosomal genes

(b) Allosomal genes

(c) Holandric genes

(d) Mutant genes

Ans. (c)

2. लाल फूल वाले Mirabilies Jalapa (RR) को उजले फूल वाले के साथ cross कराये जाने पर Pink फूल वाले पौधे उत्पन्न हुए। यह एक उदाहरण है-

(a) Dominant-recessive

(b) Incomplete dominance

(c) Hybrid

(d) Supplementary genes

Ans. (b)

3. Genetics के पिता कौन है-

(a) Devries

(b) Darwin

(c) Mendel

(d) Morgan

Ans. (c)

4. विपरीत लक्षणों वाले Mendel के Factors को कहते हैं-

(a) Alloci

(b) Multiple alleles

(c) Allelomorphs

(d) Paramorphs

Ans. (c)

5. Sickle cell anaemia में कौन-सा अमीनों अम्ल हटता है-

(a) B-Chain # Valine À glutamic acid

(b) a-Chain i glutamic acid À valine

(c) a-Chain में Valime. से glutamic acid

(d) B-Chain À glutamic acid À valine

Ans. (a)

6. . एक x-chromosome की अधिकता में कौन-सा रोग होता है ?

(a) Down’s Syndrome

(b) Turner’s Syndrome

(c) Klinefelter’s Syndrome

(d) Bleeder’s Syndrome

Ans. (c)

7. Genes का एक समूह हट जाता है, जिससे परिवर्तन होता है। इसे क्या कहते हैं-

(a) Gene mutation

(b) Aneuploidy

(c) Chromosomal mutation

(d) Gene modification

Ans. (c)

8. किस तरह के उत्परिवर्तन में बहुत थोड़ा परिवर्तन होता है ?

(a) Point mutation

(b) Frame shift mutation

(c) Backward mutation

(d) Forward mutation

Ans. (a)

9. द्विगुणित जीवों में crossing over की क्रिया होती है जो उत्तरदायी होता है-

(a) Linkage between genes

(b) Segregation of allels

(c) Dominace of genes

(d) Recombination of linked genes

Ans. (d)

10. एक व्यक्ति का जीनोटाइप Aazb है। इससे युग्मों का निर्माण होगा-

(a) Aa, Bb

(b) Ab, ab

(c)AB, ab. aB

(d)AB, ab, aB, Ab

Ans. (d)

11. Mendel ने युग्मकों की शुद्धता का नियम किस आधार पर दिया-

(a) Monohybrid cross

(b) Dihybrid cross

(c) Test cross

(d) Back cross

Ans.(a)

12. आनुवांशिक पदार्थ का सबसे छोटा खंड जो उत्परिवर्तन से प्रभावित होता है उसे कहते हैं-

(a) Recon

(b) Cistron

(c) Muton

(d) Exon

Ans.(c)

13. वैसा Allel जो अपने प्रभाव को दूसरे Allen की उपस्थिति में नहीं दिखता है, उसे कहते हैं-

(a) co-dominant

(b) Supplementary

(c) Complementary

(d) Recessive

Ans.(d)

14. एक लाल फूल वाले Homozygous पौधा को उजाले में फूल वाले Homozygous पौधा से cross कराने पर इसके संतान होंगे-

(a) सभी पौधे उजले फूल युक्त

(b) सभी पौधे लाल फूल युक्त

(c) आधे पौधे उजले फूल युक्त

(d) आधे पौधे लाल फूल युक्त

Ans.(b)

15. Drosophila में दो genes A और B में स्वतंत्र अपव्यूह्न नहीं होता है किस कारण से?

(a) Recombination

(b) Linkage

(c) Crossing over

(d) Repulsion

Ans.(b)

16. दो Homologous chromosomes के बीच crossing over की क्रिया किस अवस्था में होती है-

(a) Leptotene

(b) zygotene

(c) Pachytene

(d) Diplotene

Ans.(c)

17. Turner’s syndrome में गुणसूत्र होते हैं-

(a)44 A + XO

(b)44A + XXY

(c)44A + XXX

(d)44 A + XYY

Ans.(a)

18. Down’s Syndrome किस कारण होती है-

(a) Linkage

(b) Sex linked inheritance

(c) Crossing over

(d) Non-disjunction of cromosomes

Ans.(d)

19. माता Homozygous B और पिता A एक समूह वाले हैं। इनके संतान होंगें-

(a) AB & A

(b) AB & B

(c) A& B

(d) AB

Ans.(b)

20. Test cross किसके बीच होता है-

(a) Hybrid (F1) dominant parent

(b) Hybrid (F) x recessive parent

(c) Hybrid (Fi) x Hybrid (F)

(d) Two distantyly related species.

Ans. (b)

21. Multiple alleles के द्वारा वंशागति किसमें नियंत्रित होता है-

(a) colour blindness

(b) sickle cell anaemia

(c) Phenyl ketonuria

(d) Blood group

Ans. (d)

22. गुणसूत्र उत्परिवर्तन में genes ABCDEFGH, ADCBEFGH में बदल जाताहै इस genes के स्थान परिवर्तन को कहते हैं-

(a) Deletion

(b) Duplication

(c) diversion

(d) Translocation

Ans. (c)

23. वर्णान्ध पिता और सामान्य माता से संतान उत्पन्न होंगे-

(a) पुत्री संतानरोग का वाहक

(b) पुत्र संतान सामान्य

(c) पुत्र संतान वर्णान्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

24. मनुष्य का सबसे नजदकी सम्बन्धी है-

(a) old world monkeys

(b) New world monkey

(c) apes

(d) Lemurs

Ans. (c)

25. भारत वर्ष के सिवालिक पहाड़ी से कौनसा जीवाश्म मनुष्य पाया गया है-

(a) Australopithecus

(b) Ramapithecus

(c) Homo-sapiens

(d) Cro-magnon

Ans. (b)

26. मनुष्य का विकास हुआ है-

(a) Africa और अमेरिका में

(b)Africa और Asia में

.(c)Asia और Australia में

(d) America और Australia

Ans.(b)

27. जंतुओं एवं पौधों के बीच कौन-सा संयोजी कड़ी हैं-

(a) Virus

(b) Bacteria

(c) Euglena

(d) Amoeba

Ans.(c)

28. पक्षियों और तितली का डैना (Wings) हैं-

(a) Homologous organs

(b) Analogous organs

(c) Vestigeal organs

(d) Atavistic organs

Ans.(b)

29. अंगों के उपयोग और अनुपयोग का सिद्धांत किनके द्वारा दिया गया है ?

(a) Weismann

(b) Lamarck

(c) Darwin

(d) Huxley

Ans. (b)

30. सबसे हानिकारक संघर्ष होता है-

(a) Interspecific struggle

(b) Intra specific struggle

(c) Extraspecific struggle

(d) All of these

Ans.(b)

31. Philosophy Zodogique नामक किताब किसने लिखा है ?

(a) Hugo de vries

(b) Mendel

(c) Haeckel

(d) Lamarck

Ans. (d)

32. विकास की प्रमाणिकता के सम्बन्ध में एक सिद्धांत “ontogeny recapitulation phylogeny” किनके द्वारा दिया गया है-

(a) Darwin

(b) Herbert spencer

(c) Haeckel

(d) Morgan

Ans.(c)

33. वैसा अंग जो रचना एवं उत्पत्ति में समान होता है परन्तु कार्यों में अन्तर होता उसे कहते हैं-

(a) Homologous

(b) Analogous

(c) Vestigeal

(d) Both (a) and (b)

Ans.(a)

34. ‘प्राकृतिक वरण’ के द्वारा नई जाति की उत्पत्ति का सिद्धांत किसने दिया है ?

(a) Weismann

(b) Charles Darwin

(c) Hugo devries

(d) Charles Darwin 3fte Alfred wallace

Ans. (d)

35. इनमें से कौन Convergent evolution बताता है ?

(a) Rat & Dog

(b) Dog fish & whale

(c) Star fish & cuttle fish

(d) Bacterium & Protozoan

Ans. (b)

36. डारविन ने कितने वर्षों तक समुद्री यात्रा किया था ?

(a) 2 yrs

(b) 4 yrs

(c) 3yrs

(d) 5yrs

Ans. (d)

37. पैनजेनोसिस का सिद्धांत किनके द्वारा दिया गया है ?

(a) Weismann

(b) Darwin

(c) Lamarck

(d) Hugo devries

Ans. (b)

38. मीजोजोइक महाकाल किन जन्तुओं का महाकाल रहा है ?

(a) Fishes

(b) Reptiles

(c) Birds

(d) Mammals

Ans. (b)

39. DNA के संश्लेषण को कहते हैं ?

(a) Transcription

(b) Translation

(c) Replication

(d) Amination

Ans. (c)

40. Cytosine और Guanine के बीच हाइड्रोजन बंधकों की संख्या होती है ?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans. (c)

 

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th biology objective questions and answers in hindi 2022 12th biology objective questions and answers in hindi 2022

आपने दोस्तों में शेयर करे