You are currently viewing 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 1 Part 2

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 1 Part 2

12th Biology Objective questions and Answers in Hindi 2022 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 1

1. पुदीना में कायिक वृद्धि होती है-

(a) Rhizome

(b) Sucker

(c) Runner

(d) Offset

Ans. (b)

2. निम्न में से Autogamous परागण किसमें होता है?

(a) Xenogamy

(b) Geitonogamy

(c) Chasmogamy

(d) Cleistogamy

Ans. (d)

3. Synergids कोशाएँ होती हैं-

(a) अणुणित

(b) द्विगुणित

(c) त्रिगुणित

(d) चतुर्गुणित

Ans. (a)

4. नींबू में Apomictic भ्रूण का निर्माण किससे होता है?

(a) Synergids

(b) Diploid egg

(c) Maternal sporophytic tissue

(d) Antipodal cells

Ans. (c)

5. एक फूल के Anther से निकलने वाले Pollen grain उसी पौधे के दूसरे पुष्प के Stigma तक पहुँचते हैं जिसे कहते हैं-

(a) Autogamy

(b) Xenogamy

(c) Geitonogamy

(d) Karyogamy

Ans. (c)

6. पुष्पीय पौधों में कार्यरत Megaspore से वृद्धि होता है-

(a) Embryo sac

(b) Ovule

(c)Endosperm

(d) Pollen Sac

Ans. (a)

7. किस मादा जंतु में Oestrous cycle होता है?

(a) Apes

(b) Humans

(c) Monkeys

(d) Cow

Ans. (d)

8. निम्न में से कौन-सा विधि अलैंगिक प्रजनन नहीं है-

(a) Budding

(b) Sowing

(c) Layering

(d) Binaryfission

Ans. (b)

9. निम्न में से एक के अलावे कोई भी जीव अमरणशील नहीं है-

(a) एक कोशीय जीवों

(b) हरे पौधे

(c) स्पॉनजेज

(d) सियानों बैक्टीरिया

Ans. (a)

10. संतानों एक-दूसरे से पूर्ण रूपेण समान होते हैं तथा अपने माता-पिता से भी समान होते हैं उसे कहते हैं-

(a) Twins

(b) Replicates

(c) Drones

(d) Clones

Ans. (d)

11. वृषण उदरगुहा के बाहर अण्डकोष में किस लिये होता है-

(a) शुक्राणुओं के बनने हेतु

(b) अधिक शुक्राणुओं के बनने हेतु

(c) कम शुक्राणुओं के बनने हेतु

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)

12. Tunica albuginea से घिरा होता है-

(a) Liver

(b) Spleen

(c) Testes

(d) Ovary

Ans. (c)

13. Sperm के Acrosome का निर्माण किससे होता है-

(a) Lysosome

(b) Golgi body

(c) E.R.

(d) Nucleus

Ans. (b)

14. अण्डकोष में वृषण किसके द्वारा होता है-

(a) Ligamenets

(b) Tendons

(c) Gubernaculum

(d) Cords

Ans. (c)

15. इपिडीडायमिस (Epididymis) में होता है-

(a) शुक्राणुओं का पोषण

(b) शुक्राणुओं की परिपक्वता

(c) शुक्राणुओं का संग्रहण

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)

16. अण्डाणु में शुक्राणु प्रवेश के पहले शुक्राणु के सक्रिय होने की क्रिया को कहते हैं-

(a) Maturation

(b) Insemination

(c)Capacitation

(d) Fertilization

Ans. (c)

17. Fertilization एक रासायनिक पदार्थ है जिसका स्राव किससे होता है-

(a) Acrosome

(b) Polar bodies

(c) Mature egg

(d) Middle piece of sperm

Ans. (c)

18. Seminiferous tubules में पोषण कोशाएँ होती हैं-

(a) Leyding cells

(b) Sertoli cells

(c) Spermatogonial cells

(d) Chromaffin cells

Ans. (b)

19. Graffian follicles और अंडोत्सर्ग को कौन-सा हारमोन रोकता है?

(a) FSH

(b)LH

(c) Progesteron

(d)Estrogen

Ans. (c)

20. मासिक चक्र को प्रभावित करता है-

(a) सिर्फ LH

(b) सिर्फ FSH

(c) सिर्फ Estrogen

(d) LH, FSH 3it Estrogen

Ans. (d)

21. अंडाशय से कौन-सा निकलता है-

(a) Primary oocyte

(b) Secondary oocyte

(c) Ovum

(d) Oogonium

Ans. (b)

 

21. मनुष्य में Placenta का निर्माण किससे होता है?

(a) Chorion

(b) Amnion

(c) Allantois

(d)Allantois site Uterine wall

Ans.(a)

22. Antrum cavity की उपस्थिति होती है-

(a) Ovary

(b) Graffian follicle

(c) Blastula

(d) Gastrula

Ans. (b)

23. 101 मनुष्यों के निर्माण के लिये कितने अर्द्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता होगी?

(a)202

(b) 101

(c) 126

(d) 127

Ans. (d)

24. 20 द्वितीयक spermatocytes से कितने sperms का निर्माण होगा?

(a) 20

(b) 80

(c) 40

(d) 100

Ans. (c)

25. 100 प्राथमिक Folliclesसे कितने Ova बनेंगे?

(a) 100

(b) 200

(c) 300

(d) 400

Ans. (a)

26.. Corpusluteum और Macula lutea दोनों ही-

(a) Hormones का निर्माण करता है

(b) मनुष्यों के अण्डाशय में पाया जाता है

(c) दोनों ही पीले रंग का होता है

(d) गर्भावस्था को संतुलित रखता है।

Ans. (c)

27. गर्भावस्था के किस माह में बच्चे में गति उत्पन्न होती है तथा सिर पर बाल उगता है?

(a) तीसरे माह

(b) चौथे माह

(c) पाँचवें माह

(d) छठे माह

Ans. (c)

28. किस ग्रंथि का स्राव शुक्राणुओं को पोषण करता है?

(a) Prostate gland

(b) Seminal vesicle

(c) Bulbourethral gland

(d) Perineal gland

Ans. (b)

29. अंडाशय के सबसे नजदीक Fallopion tube का कौन-सा भाग होता है ?

(a) Isthmus

(b) Ampulla

(c) Infundibulum

(d) cervix

Ans. (c)

30. बच्चे के जन्म की सूचना किसने उत्पन्न होती है ?

(a) पूर्ण विकसित Foetus से

(b) सिर्फ Placenta से

(c) Placenta site qui fara fra Foctus

(d) पियूष ग्रोथ के Oxytocin हारमोन से

Ans. (c)

31. Polar bodies का निर्माण किसके उत्पादन समय होता है ?

(a) Spermatozoon

(b) Secondary oocyte

(c) Ovum

(d) Both (b) and (c)

Ans. (d)

32. मादा मनुष्यों में मासिक चक्र की शुरूआत होने की कहते ?

(a) Menarche

(b) Menopause

(c) Onset

(d)All of these

Ans. (a)

33. मासिक चक्र के क्रम में LH की मात्रा सबसे अधिक होती है

(a) 7 वें दिन

(b) 14 वें दिन

(c) 28 वें दिन

(d) 28 वें दिन

Ans.(b)

34. मनुष्य में Placenta का निर्माण होता है-

(a) Amnion से

(b) Chorion से

(c) Allantois से

(d) Chorion & Allantois

Ans. (b)

35. भ्रूण निर्माण एवं विकास में कौन-सा भ्रूणीय स्तर पहले बनता है ?

(a) Ectoderm

(b) Mesoderm

(c) Endoderm

(d) Ectoderm & Mesoderm

Ans. (c)

36. Progesterone गर्भनिरोधक गोलियों में होता है जो-

(a) अण्डोत्सर्ग को रोकता है

(b)Estrogen के स्राव को रोकता है

(c) Implantation को रोकता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

37. कॉपर-टी (Copper-T) रोकता है-

(a) अण्डोत्सर्ग

(b) अंडे के निषेचन

(c) युग्मनज को Placenta से जुड़ने से

(d) (b) और (c) दोनों

Ans. (d)

38. निम्न में से कौन-सा हारमोन Placenta से स्रावित नहीं होता है-

(a) HCG

(b) Estrogen

(c) Progesteron

(d) LH

Ans. (d)

39. मेंडल ने किस पौधे पर प्रयोग कर आनुवांशिकता का नियम दिया है ?

(a) Edible pea

(b) wild pea

(c) Garden pea

(d) All of these

Ans. (c)

40. मेंडल के द्वारा दिये गये नियमों को पुनः किसने खोज की?

(a) Correns

(b) Tscher mark

(c) Hugo devries

(d) All of these

Ans. (d)

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 1 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 1

आपने दोस्तों में शेयर करे