You are currently viewing 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

12th Biology Objective questions and Answers in Hindi 2022 & 2021 12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi Biology objective question in Hindi 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

1. कलम लगाना (Grafting) किन पौधों में ज्यादा प्रचलित है ?

(a) आम, अमरूद, नींबू, लीची में

(b) गुलदाऊदी में

(c) गुलाब, गेंदा, डालिया में

(d) किसी में नहीं

Ans.(a)

2. वैलिनेरिया में परागन होता है

(a) कीटो द्वारा

(b) हवा द्वारा

(c) पानी द्वारा

(d) पक्षियों द्वारा

Ans. (c)

3. आवृत्त पुष्प (Cleistogamous flowers) पाया जाता है :

(a) उड़हुल में

(b) घास में

(c) कनकौआ (Commelina) में

(d) गुलाब में

Ans. (c)

4. भ्रूणपोष (Endosperm) का कार्य होता है. :

(a) भ्रूण को पोषण देना

(b) भ्रूण बनाना

(c) भ्रूण के लिए भोजन तैयार करना

(d) भ्रूण विकास की क्रिया को तेज करना

Ans.(a)

5. द्विबीजपक्षी में प्रांकुर (Plumule) तथा बीजपत्र । (‘otyledons) का विकास होता है :-

(a) अष्टकोशी (Octant) की मध्य कोशा से

(b) ऊपरी चार कोशा से

(c) निचली चार कोशा से

(d) सम्पूर्ण अष्टकोशी से

Ans. (b)

6. फैलोपियन नलिका (Fallopian tube) एक भाग है :

(a) गर्भाशय का

(b) अण्डवाहिनी का

(c) योनि का

(d) मूत्र मार्ग का

Ans. (b)

7. कॉर्पस ल्यूटियम विकसित होती है

(a) ग्रैफियन फालिकल से

(b) अण्ड कोशिका से

(c) नेफ्रोस्टोम से

(d) काउपर ग्रंथि से

Ans.(a)

8. फैलोपियन ट्यूब को काट कर मादा नसबंदी करने को कहते हैं :

(a) ओवेरियेक्टोमी

(b) ट्यूबेक्टोमी

(c) ट्यूबल लाइगेशन

(d) वैसेक्टोमी

Ans. (b)

9. ABO रक्त समूह की वंशागति व्याख्या करता है :

(a) अपूर्ण प्रभावित का

(b) सह प्रभावित का

(c) बहुयुग्म विकल्पी का

(d) एपिस्टैसिस का

Ans. (c)

10. आर.एन.ए. के बारे में क्या सही है :

(a) इसमें फॉस्फेट नहीं होता है

(b) इसमें प्यूरिन नहीं होता है

(c) यह डी.एन.ए. से कम स्थायित्व वाला है

(d) यह अपने ही क्षार से हाइड्रोजन आबंध नहीं बना सकता है

Ans. (c)

11. अपराधियों को पहचानने में मौन विधि का उपयोग किया जाता है ?

(a) एम आर आई

(b) सोनोग्राफी

(c) डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटींग

(d) सीटी स्कैन

Ans. (c)

12. ओकाजाकी खण्डों को जोड़नेवाला एंजाइम है :-

(a) टोपोआइसोमेरेज

(b) लाइगेज

(c) हेलिकेज

(d) डी.एन.ए. पॉलिमरेज

Ans. (b)

13. लैक ओपेरॉन में लेक्टोज कार्य करता है

(a) प्रेरक का

(b) सह-प्रेरक का

(c) दमनकर का

(d) सह दमनकर का

Ans. (a)

14. सबसे बड़ा मस्तिष्क आयतन धा :-

(a) पेकिंग मानव का

(b) अफ्रीकनं मानव का

(c) जावा ऐप मानव का

(d) नीयन्डरथल मानव का

Ans. (d)

15. बच्चों में सबसे अधिक मौतें होती हैं

(a) टी०बी० से

(b) एड्स से

(c) डिप्थेरिया से

(d) हूपिंग कफ से

Ans. (c)

16. ब्राउन शुगर ( Brown Sugar) किसे कहते हैं :

(a) हेरोइन को

(b) कोडीन को

(c) क्रैक को

(d) स्मैक को

Ans. (d)

17. निम्न में से कौन प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएन नहीं है

(a) ईको आर वन

(b) बैम एच वन

(c) हिन्द द्वितीय

(d) डी.एन.ए. लाइगेन

Ans. (d)

18. प्रतिबन्ध एण्डोन्यूक्लिएन काटता है :-

(a) एकल रज्जु DNA को

(b) एकल रज्जु RNA को

(c) द्विरज्जु DNA को

(d) द्विरज्जु RNA को

Ans. (c)

19. दूध से दही किससे बनता है :-

(a) फफूंद से

(b) यीस्ट से

(c) दोनों से

(d) बैक्टीरिया से

Ans. (d)

 

20. एन्टीबॉडीज का निर्माण करते हैं:

(a) हेल्पर टी-सेल्स

(b) साइटोलाइटिक टी-सेल्स

(c) प्लाज्मा सेल्स

(d) किलर टी-सेल्स

Ans. (c)

21. इन्टरफेरॉन्स है

(a) एन्टीवाइरल प्रोटीन्स

(b) कॉम्लेक्स प्रोटीन्स

(c) एण्टोबैक्टीरियल प्रोटीन्स

(d) एण्टोफैन्सर प्रोटीन्स

Ans. (a)

22. सक्रिय प्रतिरक्षा प्राप्त की जाती है :-

(a) एन्टीबॉडीज से

(b) बीकेन्डजम इंजेक्शन द्वारा

(c) इन्जेक्शन द्वारा

(d) कोई नहीं

Ans. (b)

23. ऊतक सम्बर्द्धन से प्राप्त पौधे कैसे होते हैं ?

(a) पितृ पौधे के समान

(b) पितृ के विपरीत

(c) अल्प विकसित

(d) अधिक विकसित

Ans. (a)

24. पशु प्रजनन में संकरण क्या है ?

(a) प्राकृतिक विधि

(b) कृत्रिम विधि

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

Ans. (b)

25. जैव प्रौद्योगिकी में प्रयुक्त सबसे सामान्य जीवाणु है :

(a) ईशकेरिकिया

(b) सालमोनेला

(c) बेसिलस

(d) क्लॉस्ट्रीडियम

Ans. (a)

26. कई पारिस्थितिक तंत्र (Ecosystems) मिलकर एक-मंडल बनाते हैं, जिसे कहते हैं:

(a) वायुमंडल (Atmosphere)

(b) पर्यावरण (Environment)

(c) जैव मंडल (Biosphere)

(d) uiffe fara oferta (Ecological Complex)

Ans. (c)

27. जीव भार (Biomass) कौन घटक बनाता है :

(a) उत्पादक (Producers)

(b) उपभोक्ता (Consumers)

(c) अपघटक (Decomposers)

(d) सभी (All)

Ans. (d)

28. अनुक्रमन में परिवर्तन होता रहता है :

(a) निरन्तर

(b) कभी-कभी

(c) वर्ष में एक बार

(d) पाँच वर्षों पर

Ans. (a)

29. किसी एक स्थान पर समुदाय की सभी जातियों की उपस्थिति को कहते हैं :

(a) प्रचुरता

(b) सहवासिता

(c) सामाजिकता

(d) स्तरीयता

Ans. (a)

30. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है :-

(a) असम

(b) उड़ीसा

(c) मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान

Ans. (c)

31. ‘Red Data Book’ कहते हैं ?

(a) गायब हो रहे पौधों की सूची को

(b) विरल पौधे की सूची को

(c) विलुप्त पौधे की सूची को

(d) सभी की सम्मिलित सूची को

Ans. (d)

32. Royal Bengal Tiger अपने देश में-

(a) प्रर्याप्त संख्या में पाये जाते हैं

(b) पश्चिम बंगाल में मिलता है

(c) विलुप्त हो चुका है

(d) विलुप्त होने के कगार पर है

Ans. (d)

33. समस्त जीवधारियों के लिए ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत है

(a) पानी

(b) बर्फ का चट्टान

(c) वनस्पति

(d) उद्योग

Ans. (c)

34. पर्यावरणीय प्रदूषण से वायुमंडल का-

(a) तापक्रम बढ़ रहा है

(b) वर्षा कम हो रही है

(c) मौसम बदल रहा है

(d) सभी कुछ

Ans. (d)

35. प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी है :-

(a) औद्योगिक विकास

(b) वृक्षारोपण

(c) यातायात में वृद्धि

(d) जनसंख्या में वृद्धि

Ans. (b)

36. पुष्पीय पौधों में नर युग्मक का निर्माण किसके विभाजन से होती है?

(a) Microspore

(b) Vegetative cell

(c) Generative cell

(d) Microspore mother cell

Ans. (a)

37. मटर के पौधे में तना शिखर में गुणसूत्रों की संख्या 14 है। उसी पौधे के Microspore mother cell में गुणसूत्रों की संख्या होगी-

(a) 14

(b) 07

(c) 28

(d) 10

Ans. (a)

38. प्रारूपिक फूल वाले पौधे के भ्रूण थैली में परिपक्वता के समय आठ केन्द्रक होता है और

(a) एक कोशा होता है

(b) चार कोशा होता है

(c) सात कोशा होता है

(d) आठ कोशा होता है

Ans. (c)

39. जंतुओं में Juvenile अवस्था के बाद की अवस्था होती है-

(a) Vegetative Phase

(b) Senescent Phase

(c) Reproductive Phase

(d) Old age

Ans. (c)

No

Physics Objective 

1

विद्धुत क्षेत्र तथा विद्धुत आवेश 

2

गॉस की प्रमेय 

3

विद्युत विभव 

4

विद्युत धारिता तथा स्थिर विद्युत जनित्र 

5

विद्युत धारा 

6

विद्युत परिपथ 

7

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव 

8

चुम्बकत्व 

9

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 

10

प्रत्यावर्ती धारा 

11

विद्युत चुम्बकीय तरंगे 

12

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन 

13

गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन 

14

प्रकाशिक यंत्र 

15

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण तथा वर्णक्रम 

16

प्रकाश का तरंग सिद्धांत 

17

प्रकाश का व्यतिकरण तथा विवर्तन 

18

प्रकाश का ध्रुवण 

19

प्रकाश विद्युत प्रभाव 

20

परमाणु की संरचना और हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम 

21

नाभिकीय भौतिकी 

22

अर्धचालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट 

23

संचार तंत्र 

12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022 12th Biology VVI Objective Question In Hindi 2022

आपने दोस्तों में शेयर करे