You are currently viewing 10th Physics Objective Question Chapter 1 Part 4

10th Physics Objective Question Chapter 1 Part 4

इस पेज पर आप को Class  10th  का  Physics  Objective  चैप्टर 1 में  जितने भी VVI  या इम्पोर्टेन्ट Objective  Question  हो सकते थे बो सभी Objective Question  यहाँ दिया गया है आंसर के साथ इसमें आप को  175  Objective  Question  मिलेगा  10th Physics Objective Question Chapter 1

151. f फोकस दूरी के एक उत्तल लेंस के लिए वस्तु और उसके वारने बक प्रतिबिंब के बीच की दूरी –

(A) 5 f से अधिक नहीं हो सकती

(B) 4 f के बराबर नहीं हो सकती

(C) 4 f से कम नहीं हो सकती

(D) अनंत नहीं हो सकती

उत्तर-(C)

152. यदि किसी वस्तु को सलल लेंस के फोकस तथा फोकस-दूरी की सानी दूरी के बीच रखा जाए तो उसका प्रतिबिम्ब बनेगा-

(A) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा

(B) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा

(C) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा

(D) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा

उत्तर-(B)

153. 15 cm फोकस – दरी के एक उत्तल लेंस मे 30 cm दूरी पर एक वस्त स्थित है। उसका प्रतिबिंब लेंस के दूसरी ओर लेंस से

(A) 10 cm की दूरी पर बनेगा

(B) 20 cm की दूरी पर बनेगा

(C) 30 cm की दूरी पर बनेगा

(D) 40 cm की दूरी पर बनेगा

उत्तर-(C)

154. विरले पाटनम को सघन माध्यम में प्रवेश पर अपने र नशा तथा अपवर्तम-कोण में क्या संबंध रहता है?

(A) दोनों कोण बराबर होते हैं

(B) अपवर्तन-कोण छोटा होता है

(C) आपतन-कोण छोटा होता है

(D) कोई निश्चित संबंध नहीं है

उत्तर-(B)

155. 20 cm फोकस दूरी के एक उत्तल लेंस से 30 cm दूरी पर एक वस्तु स्थित है। उसका प्रतिबिंव लेंस के दूसरी ओर लेंस से-

(A) 10 cm की दूरी पर बनेगा

(B) 30 cm की दूरी पर बनेगा

(C)40 cm की दूरी पर बनेगा

(D) 60 cm की दूरी पर बनेगा

उत्तर-(D)

156. एक वस्तु 15 cm फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने 10 cm की दूरी पर रखी है। वस्तु का प्रतिबिंब बनेगा-

(A) वास्तविक, छोटा तथा सीधा

(B) आभासी, बड़ा और सीधा

(C) वास्तविक, बड़ा और उल्टा

(D) आभासी, छोटा तथा सीधा

उत्तर-(B)

157. जब प्रकाश की एक किरण दो माध्यमों को पृथक करने वाली सतह पर लम्बवत् आपतित होती है, तो वह

(A) बिना मुड़े सीधी निकल जाती है

(B) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है

(C) अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

158. 15 cm फोकस – दूरी के एक उत्तल लेंस में 60 cm दूरी पर एक वस्तु स्थित छ। उसका प्रारतिय लेस के दूसरी ओर लेंस से-

(A) 15 cm की दूरी पर बनेगा

(B) 20 cm की दूरी पर बनेगा

(C) 40 cm की दूरी पर बनेगा

(D) 60 cm की दूरी पर बनेगा

उत्तर-(B)

159. प्रकाश की एक किरण जब विरल माध्यम से सघन माध्यम मे जाती है। तो वह-

(A) सीधी निकल जाती है

(B) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है

(C) अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है

(D) अभिलम्ब की दिशा में जाती है

उत्तर-(B)

160. यदि लेस का आधा भाग काले कपड़े में दिया जाए तो लेस द्वारा बने बिंब पर क्या प्रभाव होगा।

(A) कोई प्रभाव नहीं होगा

(B) प्रतिबिंब पहले से नाप में आधा होगा

(C) प्रतिबिंब लुप्त हो जाएगा

(D) प्रतिबिंब की तीव्रता कम हो जाएगी

उत्तर-(D)

161. सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाने पर आपदन कोण तथा अपवर्तन कोण में क्या सम्बन्ध होता है?

(A) दोनों कोण बराबर होते हैं

(B) अपवर्तन कोण बड़ा होता है

(C) आपतन कोण बड़ा होता है

(D) कोई निश्चित संबंध नहीं है

उत्तर-(B)

162. उत्तल लेस से आवर्धित वस्तविक प्रतिविम्ब बनेगा जब वस्तु रखी गई हो –

(A) फोकस-दूरी और दुगुनी फोकस-दूरी के बीच

(B) फोकस के अंदर

(C) अनंत पर

(D) दुगुनी फोकस-दूरी के परे

उत्तर-(A)

163. एक ( वास्तविक ) वस्तु का उत्तल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब के लिए निम्नलिखित में कौन – सा कथन असत्य है?

(A) प्रतिबिंब सीधा बनता है।

(B) प्रतिबिंब वास्तविक बनता है।

(C) प्रतिबिंब वस्तु की अपेक्षा आकार में छोटा बनता है।

(D) प्रतिबिंब दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच बनता है।

उत्तर- (B)

164. एक वस्तु ( बिंब ) को 20 cm वक्रता – त्रिज्या के उत्तल दर्पण के सामने 40 cm पर रखा जाता है। प्रतिबिंब –

(A) वास्तविक तथा दर्पण के पीछे 8 cm पर बनेगा

(B) वास्तविक तथा दर्पण के आगे 8 cm पर बनेगा

(C) आभासी तथा दर्पण के सामने 8 cm पर बनेगा

(D) आभासी तथा दर्पण के पीछे 8 cm पर बनेगा

उत्तर- (D)

165. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो प्रकाश का अपवर्तन होता है

(A) प्रकाश के वर्ण (रंग) में परिवर्तन होने के कारण

(B) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण

(C) प्रकाश की चाल में परिवर्तन नहीं होने के कारण

(D) प्रकाश में वर्ण-विक्षेपण होने के कारण

उत्तर- (B)

166. किसी वस्तु का वास्तविक तथा समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु को उत्तल लेंस के सामने कहां रखा जाए

(A) फोकस-दूरी की दोगुनी दूरी पर

(B) लेंस के मुख्य फोकस पर

(C) अनंत पर

(D) लेंस के प्रकाशित केन्द्र तथा मुख्य फोकस
के बीच

उत्तर-(A)

167. प्रिज्म कीअपवर्तक सतह से होकर प्रवेश करती हुई जब प्रकाश की किरण बाहर निकलती है तब

(A) किरण प्रिज्म के शीर्ष की ओर मुड़ जाती है

(B) किरण के आधार की ओर मुड़ जाती है

(C) किरण सीधा निकल जाती है

(D) किरण के मुड़ने का कोई नियम नहीं है

उत्तर- (B)

168. जब प्रकाश की किरण किसी लेंस के प्रकाश केंद्र से होकर गुजरती है तो वह

(A) केवल विचलित (deviated) हो जाती है

(B) केवल विस्थापित (displaced) हो जाती है

(C) विचलित और विस्थापित दोनों हो जाती है

(D) न तो विचलित होती है और न ही विस्थापित
होती है

उत्तर-(B)

169. फ्लिंट कॉच की एक छड़ को कार्बन डाइसल्फाइड में डुबाया जाता है तो वह लगभग अदृश्य हो जाता है । ऐसा होने का कारण है-

(A) पिलंट काँच के अपवर्तनांक का मान बहुत अधिक होना

(B) कार्बन डाइसल्फाइड के अपवर्तनांक का मान बहुत कम होना

(C) फ्लिंट कांच और कार्बन डाइसल्फाइड के अपवर्तनांक का मान समान होना

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (C)

170.लेंस से किसी वस्तु की दूरी प्रतिबिंब की दूरी तथा लेंस द्वारा प्राप्त आवर्धन में संबंध होता है

(A) आवर्धन × प्रतिबिम्ब की दूरी = वस्तु की दूरी

(B) आवर्धन = वस्तु की दूरी / प्रतिबिम्ब की दूरी

(C) आवर्धन = प्रतिबिम्ब की दूरी / वस्तु की दूरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

171. किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी सीधा तथा वस्तु से बड़ा पाया जाता है वस्तु की स्थिति कहां होनी चाहिए

(A) वक्रता-केन्द्र पर

(B) वक्रता-केन्द्र से परे

(C) मुख्य फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच

(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

उत्तर-(D)

172. आपतन का कोण वह कोण है जो

(A) आपतित किरण दर्पण की सतह से बनाती है

(B) परावर्तित किरण दर्पण की सतह से बनाती है

(C) आपतित किरण दर्पण की सतह पर आपतन बिन्दु से खींचे गये अभिलम्ब से बनाती है

(D) परावर्तित किरण दर्पण की सतह पर आपतन बिन्दु से खींचे गये अभिलम्ब से बनाती है

उत्तर-(C)

173. आपतन कोण होता है-

(A) आपतित किरण और दर्पण की सतह के बीच का कोण

(B) परावर्तित किरण और दर्पण की सतह के बीच का कोण

(C) आपतित किरण और दर्पण की सतह पर खींचे गए अभिलंब के बीच का कोण

(D) परावर्तित किरण और दर्पण की सतह पर खींचे गए अभिलंब के बीच का कोण

उत्तर-(C)

174. परावर्तन का कोण वह कोण है जो

(A) परावर्तित किरण दर्पण की सतह से बनाती है

(B) आपतित किरण दर्पण की सतह से बनाती है

(C) परावर्तित किरण दर्पण की सतह पर आपतन बिन्दु से खींचे गये अभिलम्ब से बनाती है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

175. एक वस्तु 30 cm फोकस-दूरी बाले उत्तल लेंस से 30 cm की दूरी पर रखी है। लेंस को वस्तु की ओर 15 cm खिसका देने पर वस्तु का प्रतिबिंब बनेगा-

(A) वास्तविक और वस्तु से छोटा

(B) वास्तविक और वस्तु से बड़ा

(C) आभासी और वस्तु से छोटा

(D) आभासी और वस्तु से बड़ा

उत्तर-(D)

 

No

Model Paper 2022 Pdf

1

Science Model Paper 2022 

2

Math Model Paper 2022

3

Social Science Model Paper 2022

4

Hindi Model Paper 2022

5

English Model Paper 2022

6

Sanskrit Model Paper 2022

10th Physics Objective Question Chapter 1 Class 10th Science Objective Question 10th Science Objective Question 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1

आपने दोस्तों में शेयर करे