10th class Science Objective Question Answer in Hindi pdf download 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th class objective questions in Hindi pdf 10th Biology Objective Question Chapter 1 Part 5
201. पायरूवेट का पूर्ण ऑक्सीकरण कहाँ होता है?
(A) कोशिकाद्रव्य में
(B) पेशी कोशिकाओं में
(C) माइटोकॉण्ड्रिया में
(D) यीस्ट में
उत्तर-(C)
202. पौधों में श्वसन किस भाग में होता है?
(A) जड़ में
(B) तना में
(C) पत्तियों में
(D) प्रत्येक भाग में
उत्तर-(D)
203. मनुष्य के प्रत्येक वृक्क में वृक्क-नलिकाओं की लगभग संख्या होती है
(A) 4 मिलियन
(B) 2 मिलियन
(C) 1 मिलियन
(D) 8 मिलियन
उत्तर-(C)
204. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है?
(A) फेफड़ा से
(B) यकृत से
(C) श्वास-नलिका से
(D) वृक्क से
उत्तर-(B)
205. जंतुओं की अपेक्षा पौधों में श्वसन की गति होती है-
(A) धीमी
(B) तीव्र
(C) कभी धीमा कभी तीव्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
206. कोशिकीय श्वसन का वायवीय श्वसन अवस्था पूरा होता है-
(A) हरित लवक में
(B) अंतर्द्रव्य जालिका में
(C) माइटोकॉण्ड्रिया में
(D) लाइसोजोम में
उत्तर-(C)
207. मूत्र का पीला रंग इसमें उपस्थित कौन-से पदार्थ के कारण होता है?
(A) यूरिया
(B) यूरिक अम्ल
(C) ऑरनीथिन
(D) यूरोक्रोम
उत्तर-(D)
208. टिड्डा तथा तिलचट्टा में श्वसन निम्नांकित किसके द्वारा होता है?
(A) ट्रैकिया द्वारा
(B) गिल्स द्वारा
(C) फेफड़े द्वारा
(D) कोशिका झिल्ली द्वारा
उत्तर-(A)
209. निम्नांकित कौन सीधे वायुकोष या एल्विओलाई में खुलती है?
(A) श्वास नली
(B) श्वसनी
(C) श्वसनिका
(D) वायुकोष्ठिका वाहिनियाँ
उत्तर-(D)
210. सामान्यतः ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेट में निम्न में कौन नहीं उपस्थित होता है?
(A) ग्लूकोज
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) ऐमीनो अम्ल
(D) ऐल्बुमिन
उत्तर-(D)
211. डायलाइजर में प्रयुक्त सेलोफेन नामक रचना होती है-
(A) अपारगम्य
(B) अर्द्धपारगम्य
(C) आंशिक पारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
212. मानव शरीर की कौन-सी रचना वक्षगुहा को उदरगुहा से अलग करती है?
(A) डायाफ्राम
(B) पसलियाँ
(C) प्लूरल मेम्ब्रेन
(D) पैराइटल मेम्ब्रेन
उत्तर-(A)
213. निम्नांकित कौन मानव श्वसन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) नासिका छिद्र
(B) श्वास नली
(C) गिल्स
(D) रक्त
उत्तर-(C)
214. एक डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धीकरण की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) डायलाइजर
(B) डायलाइसेट
(C) सेलोफेन
(D) हिमोडायलिसिस
उत्तर-(D)
215. मूत्रवाहिनियों के मुख से मूत्रमार्ग के तिकोने क्षेत्र को क्या कहते हैं?
(A) मूत्रवाहिनी की श्रेणी
(B) वृक्क शंकु
(C) मूत्राशय का ट्राइगोन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
216. वाष्पोत्सर्जन एक-
(A) शारीरिक क्रिया है
(B) भौतिक क्रिया है
(C) रासायनिक क्रिया है
(D) पारिस्थितिक क्रिया है
उत्तर-(A)
217. उच्च श्रेणी के जन्तुओं के परिवहन-तंत्र का प्रमुख अवयव है-
(A) रक्त
(B) हृदय
(C) रक्त वाहिनियाँ
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
218. सामान्यतः उत्सर्जन एवं जल-संतुलन की क्रियाएँ संपादित होती हैं-
(A) अलग-अलग
(B) साथ-साथ
(C) कभी साथ कभी अलग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
219. प्रोटीन तथा ऐमीनो अम्लों के विखंडन के फलस्वरूप निर्माण होता है-
(A) सिर्फ अमोनिया
(B) सिर्फ यूरिया
(C) सिर्फ यूरिक अम्ल
(D) इनमें सभी
उत्तर-(D)
220. लाल रक्त कोशिकाओं का दूसरा नाम है-
(A) इरिथ्रोसाइट्स
(B) ल्यूकोसाइट्स
(C) रक्त पट्टिकाणु
(D) मोनोसाइट्स
उत्तर-(A)
221. इनमें कौन साधारणत: मानव-मूत्र में उपस्थित नहीं होते हैं?
(A) जल
(B) यूरिया
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट
उत्तर-(D)
222. मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) डायलिसिस
(B) हिमोडायलिसिस
(C) कोशिका डायलिसिस
(D) डायलाइजर
उत्तर-(B)
223. पौधों में गैसों (Co-2 एवं O-2) का निष्कासन कहाँ से होता है?
(A) रंध्रों से
(B) वातरंध्रों से
(C) (A) एवं (B) दोनों से
(D) इनमें किसी से नहीं
उत्तर-(C)
224. मानव-मूत्र में साधारणतः यूरिया की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है?
(A) लगभग 96%
(B) लगभग 2%
(C) लगभग 4%
(D) लगभग 60%
उत्तर-(B)
225. रक्त-प्लाज्मो में मौजूद प्रोटीन की प्रतिशत होती है-
(A) 90 प्रतिशत
(B) 0.5 प्रतिशत
(C) 0.18 प्रतिशत
(D)7 प्रतिशत
उत्तर-(D)
226. मनुष्य में बाह्य नासिका छिद्र भीतर की ओर सीधे कहाँ खुलते हैं?
(A) नासिका वेश्मों में
(B) प्रघ्राण या प्रकोष्ठ में
(C) ग्रसनी में
(D) स्वरयंत्र या लैरिक्स में
उत्तर-(A)
227. प्रत्येक मानव-वृक्क में नेफ्रॉन की संख्या कितनी होती है ?
(A) लगभग 10
(B) लगभग 100
(C) लगभग 10,000
(D) लगभग 10,00,000
उत्तर-(D)
228. प्रत्येक नेफ्रॉन में स्थित एक प्याले जैसी रचना क्या है?
(A) बोमैन-संपुट
(B) ग्लोमेरूलस
(C) अधिरोही चाप
(D) संग्राहक नलिका
उत्तर-(A)
229. निम्नलिखित में कौन-सा एक प्रमुख प्लाज्मा प्रोटीन का नाम है?
(A) फाइब्रिनोजन
(B) प्रोथ्रोम्बिन
(C) हिपैरिन
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
230. हीमोग्लोबिन उपस्थित होती है-
(A) रक्त-प्लाज्मा में
(B) लाल रक्त कणिकाओं में
(C) श्वेत रक्त कणिकाओं में
(D) रक्त पट्टिकाणु में
उत्तर-(B)
231. मूत्र-वाहिनी वृक्क के किस भाग से बाहर निकलता है?
(A) शीर्ष से
(B) निचले भाग से
(C) हाइलम से
(D) निश्चित स्थान से नहीं
उत्तर-(C)
232. मानव उत्सर्जन तंत्र का कौन-सा भाग शरीर से सीधे बाहर खुलता है?
(A) मूत्राशय
(B) मूत्रमार्ग
(C) मूत्रवाहिनी
(D) मूत्राशय का ट्राइगोन
उत्तर-(B)
233. मनुष्य में ट्रैकिया की लंबाई लगभग कितनी होती है?
(A) 11 सेंटीमीटर
(B) 18 सेंटीमीटर
(C) 25 सेंटीमीटर
(D) 35 सेंटीमीटर
उत्तर-(A)
234. मानव लाल रक्त कणिकाओं की जीवन-अवधि होती है-
(A)80 दिनों की
(B) 120 दिनों की
(C) 180 दिनों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
235. डायलिसिस मशीन किस तरह का कार्य करता है?
(A) कृत्रिम यकृत का
(B) कृत्रिम वृषण का
(C) कृत्रिम वृक्क का
(D) कृत्रिम ग्रंथि का
उत्तर-(C)
236. लैटेक्स सामान्यतः कहाँ पाया जाता है?
(A) पीपल में
(B) बरगद में
(C) पीलाकनेर में
(D) इन सभी में
उत्तर-(D)
237. निम्नलिखित में कौन जल-संवाहक ऊतक है?
(A) जाइलम
(B) फ्लोएम
(C) चालनी नलिकाएँ
(D) मूलरोम
उत्तर-(A)
238. निम्नलिखित में किसे ऑक्सीजन का वाहक कहते हैं?
(A) ग्लोबिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) प्रोथ्रोम्बिन
(D) हिपैरीन
उत्तर-(B)
239. इनमें कौन सीधे मूत्रवाहिनी से जुड़ा होता है?
(A) संग्राहक नलिका
(B) हेनले का चाप
(C) सामान्य संग्राहक नली
(D) अवरोही चाप
उत्तर-(C)
240. मूत्र का पीला रंग निम्नांकित किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) यूरोक्रोम
(B) अमोनिया
(C) यूरिया
(D) यूरिक अम्ल
उत्तर-(A)
241. रक्त के जमने में निम्नलिखित में कौन-सी कणिका की भूमिका होती है?
(A) लाल रक्त कणिका
(B) श्वेत रक्त कणिका
(C) रक्त पट्टिकाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
242. फाइब्रिनोजन रहित प्लाज्मा को क्या कहते हैं?
(A) सीरम
(B) लिंफ
(C) हॉर्मोन
(D) वर्ण्य पदार्थ
उत्तर-(A)
243. वृक्क का भीतरी नतोदर-सतह क्या कहलाता है?
(A) वृक्क शंकु
(B) अंतस्थ भाग
(C) हाइलम
(D) नेफ्रॉन
उत्तर-(C)
244. अल्ट्राफिल्ट्रेशन की क्रिया सम्पन्न होती है-
(A) ग्लोमेरूलस में
(B) समीपस्थ कुंडलित नलिका में
(C) हेनले का चाप में
(D) दूरस्थ कुंडलित नलिका में
उत्तर-(A)
245. नेफ्रॉन के किस भाग में ग्लोमेरूलस अवस्थित होता है?
(A) अवरोही चाप में
(B) हेनले का चाप में
(C) संग्राहक नलिका में
(D) बोमैन-संपुट में
उत्तर-(D)
246. पौधों के द्वारा स्थानांतरण में निम्नलिखित में किस भौतिक बल की अहम् भूमिका पाई जाती है?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) मूल-दाब
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
247. रक्त का लाल रंग निम्नलिखित में किस प्रोटीन की उपस्थिति के कारण होता है?
(A) थ्रोम्बिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) थ्रोम्बोप्लास्टिन
(D) फाइब्रिन
उत्तर-(B)
248. छोटी आंत की दीवार में पाई जानेवाली ग्रंथियों के स्राव को क्या कहते
(A) आंत्र रस
(B) सक्कस एंटेरिकस
(C) जठर रस
(D) (A) एवं (B) दोनों
उत्तर-(D)
249. निम्नलिखित में जठर ग्रंथि की कौन-सी कोशिका हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव करती है?
(A) भित्तीय कोशिका
(B) जाइमोजिन कोशिका
(C) म्यूकस कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
250. रक्त-प्लाज्मा में उपस्थित कौन-सा प्रोटीन रक्त प्रवाह के दौरान रक्त को रक्त-वाहिनियों में जमने से रोकता है?
(A) थ्रोम्बोप्लास्टीन
(B) एलब्यूमिन
(C) हिपैरीन
(D) फाइब्रिन
उत्तर-(C)
No | Biology Objective Question |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 | |
6 | |
7 | |
8 | |
9 | |
10 | |
11 | |
12 | |
13 | |
14 | |
15 | |
16 | |
17 |
No | Civics Objective Question |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 |
NO | भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 | |
6 | |
7 | |
8 | |
9 | |
10 | |
11 | |
12 | |
13 | |
14 |
No | हिंदी गद्य – खण्ड वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 | |
6 | |
7 | |
8 | |
9 | |
10 | |
11 | |
12 |
10th physics Objective Question in Hindi pdf
10th class Science Objective Questions in Hindi pdf 10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download Bihar Board Class 10 science Objective Question सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन pdf 10th class objective questions in Hindi pdf साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2020 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 1 Part 5
class 10th Science Objective Question Answer in Hindi pdf download
10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download 10th physics Objective Question in Hindi pdf 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question Class 10 biology MCQ online Test क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 1 Part 5