You are currently viewing 10th Biology Objective Question Chapter 2 Part 2 – नियंत्रण एवं समन्वय

10th Biology Objective Question Chapter 2 Part 2 – नियंत्रण एवं समन्वय

10th Biology Objective Question Chapter 2 Part 2 10th class Science Objective Question Answer in Hindi pdf download 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022  का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th class objective questions in Hindi pdf 10th Biology Objective Question Chapter 2

51. अंडोत्सर्ग का कारण है-

(A) एस्ट्रोजन

(B) LH

(C) FSH

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

52. पौधों में कौन अंग गुरुत्वानुवर्तन दर्शाते हैं?

(A) जड़

(B) तना

(C) पत्तियाँ

(D) फूल

उत्तर-(A)

53. ‘हॉर्मोन’ शब्द का सर्वप्रथम प्रतिपादन किसने किया था?

(A) वेन्ट

(B) विल्सन

(C) स्टालिंग

(D) मिलर

उत्तर-(C)

54. थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा थाइरॉक्सिन हॉर्मोन संश्लेषण के लिए आवश्यक है-

(A) आयोडीन

(B) मैंगनीज

(C) मैग्नीशियम

(D) आयरन

उत्तर-(A)

55. निम्नांकित कौन मास्टर ग्रंथि कहलाता है?

(A) थाइरॉइड

(B) अग्न्याशय

(C) पिटयूटरी

(D) अंडाशय

उत्तर-(C)

56. मानव मेरुरज्ज से निकलनेवाली मेरू तंत्रिकाओं की संख्या होती है-

(A) 31 जोड़ी

(B) 41 जोड़ी

(C) 24 जोड़ी

(D) 17 जोड़ी

उत्तर-(A)

57. साइटॉन से निकलनेवाले शाखित प्रवर्द्धन को क्या कहते हैं?

(A) एक्सॉन

(B) न्यूरॉन

(C) डेंड्रॉन

(D) डेंड्राइट्स

उत्तर-(D)

58. नलिकाविहीन अंतःस्रावी ग्रंथियों के स्राव को क्या कहते हैं?

(A) हॉर्मोन

(B) एंजाइम

(C) विटामिन

(D) फेरोमोन

उत्तर-(A)

59. इनमें कौन बुद्धि एवं चतुराई का केन्द्र है?

(A) सेरीबेलम

(B) मेडुला

(C) सेरीब्रम

(D) ब्रेनस्टेम

उत्तर-(C)

60. निम्नलिखित ग्रंथियों में किसे मास्टर ग्रंथि कहा जाता है?

(A) पिट्यूटरी

(B) एड्रिनल

(C) अंडाशय

(D) वृषण

उत्तर-(A)

61. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी अंत:स्रावी ग्रंथि है?

(A) थाइरॉइड

(B) एड्रिनल

(C) पिट्यूटरी

(D) मेडुला

उत्तर-(C)

62. न्यूरॉन के ताराकार कोशिकाकाय को कहते हैं-

(A) साइटॉन

(B) एक्सॉन

(C) डेंड्रॉन

(D) डेंड्राइट्स

उत्तर-(A)

63. तंतुमय संयोजी ऊतक की बनी एक झिल्ली जो मस्तिष्क को चारों ओर से घेरे रहती है क्या कहलाती है?

(A) गाइरस

(B) सल्कस

(C) मेनिंजीज

(D) क्रेनियम

उत्तर-(C)

64. निम्नलिखित में कौन-सी ग्रंथि एक अंतःस्रावी एवं बाह्यस्रावी ग्रंथि दोनों है?

(A) थाइरॉइड

(B) थायमस

(C) एड्रिनल

(D) अग्न्याशय

उत्तर-(D)

65. सभी जंतुओं में तंत्रिकीय नियंत्रण एवं संवहन के लिए प्रयुक्त रचनाओं की इकाई क्या कहलाता है?

(A) न्यूरॉन

(B) नेफ्रॉन

(C) मस्तिष्क

(D) मेरुरज्जु

उत्तर-(A)

66. अनेक तंत्रिका तन्तुओं के मिलने से बनता है-

(A) न्यूरिलेमा

(B) मायालिन शीथ

(C) तंत्रिका

(D) गंगलियोन

उत्तर-(C)

67. लैंगरहेंस की दीपिका अवस्थित होती है-

(A) अग्न्याशय में

(B) आमाशय में

(C) आंत में

(D) एड्रिनल में

उत्तर-(A)

68. निम्नलिखित में से कौन-सी मास्टर ग्रंथि कहलाती है?

(A) एड्रीनल

(B) थायराइड

(C) पैराथायराइड

(D) पिट्यूटरी

उत्तर-(D)

69. इंसुलिन का स्राव होता है-

(A) थायराइड के द्वारा

(B) पैराथाइराइड के द्वारा

(C) अग्नाशय के द्वारा

(D) एस्ट्रोजन के द्वारा

उत्तर-(C)

70. बीजरहित पौधों के उत्पादन में सहायक होता है-

(A) साइटोकाइनिन

(B) ऑक्जिन

(C) जिबरेलिन्स

(D) (B) एवं (C) दोनों

उत्तर-(D)

71. निम्नलिखित में कौन-सा एक पादप हॉर्मोन नहीं है?

(A) एथिलीन

(B) ऑक्सिटोसीन

(C) ऑक्जीन

(D) साइटोकाइनीन

उत्तर-(B)

72. मनुष्य के मस्तिष्क का औसत आयतन लगभग कितना होता है?

(A) 800 mL

(B) 1100 mL

(C) 1650 mL

(D) 1900 mL

उत्तर-(C)

73. एंड्रोजन है-

(A) नर लिंग हॉर्मोन

(B) मादा लिंग हॉर्मोन

(C) पाचक रस

(D) एंजाइम

उत्तर-(A)

74. निम्नलिखित फाइटो हॉर्मोन में कौन फलों के पकाने में प्रयुक्त होता है?

(A) ऑक्जिन

(B) जिबरेलिंस

(C) एथिलीन

(D) साइटोकाइनिन

उत्तर-(C)

75. मेरुरज्जु की रक्षा करती है-

(A) कशेरुक दण्ड

(B) क्रनियम

(C) कॉप्रस कैलोसम

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

76. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं?

(A) मस्तिष्क में

(B) न्यूरॉन में

(C) मेरुरज्जु में

(D) डेंड्रॉन में

उत्तर-(C)

77. ऐक्सिसिक अम्ल किस तरह का रसायन है?

(A) जिबरेलिन्स की तरह

(B) ऑक्जिन की तरह

(C) साइटोकाइनिन की तरह

(D) वृद्धिरोधक की तरह

उत्तर-(D)

78. टेस्टेस्टोरॉन सावित होता है-

(A) वृषण से

(B) वृक्क से

(C) अंडाशय से

(D) थाइरॉइड ग्रंथि से

उत्तर-(A)

79. मानव में कपाल तंत्रिकाएँ एवं मेरु तंत्रिकाएँ बनाती हैं-

(A) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र

(B) परिधीय तंत्रिका तंत्र

(C) स्वायत तंत्रिका तंत्र

(D) सिम्पैथेटिक तंत्रिका तंत्र

उत्तर-(B)

80. पौधों में वृद्धि-संदमन हॉर्मोन है-

(A) ऐब्सिसिक अम्ल

(B) इंडोल ऐसीटिक अम्ल

(C) कार्बोनिक अम्ल

(D) ऑक्जैलिक अम्ल

उत्तर-(A)

81. एक्सॉन के चारों तरफ श्वेत चर्बीदार आवरण को क्या कहते हैं?

(A) रेनवियर का नोड

(B) सार्कोलेमा

(C) मायलिन शीथ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

82. मस्तिष्क को बाहरी आघातों तथा दबाव से सुरक्षा प्रदान करता है-

(A) क्रेनियम

(B) मेंनिंजीज

(C) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव्य

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

83. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-

(A) अनिषेक फलन

(B) अनिषेक अण्डपी

(C) अग्र प्रभाविकता

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

84. मस्तिष्क में अमेच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र अवस्थित होता है-

(A) मेडुला में

(B) अग्रमस्तिष्क में

(C) मध्य मस्तिष्क में

(D) अनुमस्तिष्क में

उत्तर-(A)

85. मनुष्य के रुधिर में शर्करा स्तर को नियंत्रित करता है-

(A) टेस्टोस्टेरॉन

(B) एस्ट्रोजन

(C) इंसुलिन

(D) थाइरॉक्सिन

उत्तर-(C)

86. निम्नलिखित में कौन-सी कोशिका सबसे लम्बी होती है?

(A) न्यूरॉन

(B) मास्टर सेल

(C) पेशी कोशिका

(D) अस्थि कोशिका

उत्तर-(A)

87. मानव में निम्नलिखित में कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि सबसे बड़ी होती है?

(A) पीयूष ग्रंथि

(B) थाइरॉइड ग्रंथि

(C) पाराथाइरॉइड ग्रंथि

(D) एड्रिनल ग्रंथि

उत्तर-(B)

88. श्वासन की कोशिकाएँ पाई जाती हैं-

(A) क्रेनियम में

(B) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव्य में

(C) न्यूरॉन में

(D) मेनिंजीज में

उत्तर-(C)

89: मस्तिष्क में सामान्य ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण होता है-

(A) सेरीबेलम द्वारा

(B) सेरीब्रम द्वारा

(C) मस्तिष्क स्टेम द्वारा

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

90. पादपों की वृद्धि संदमन के लिए निम्नलिखित में कौन-सा हॉर्मोन जिम्मेदार होता है?

(A) ऑक्जीन

(B) एथिलीन

(C) साइटोकाइनीन

(D) ऐब्सिसिक एसिड

उत्तर-(D)

91. आहारनाल की म्यूकोसा द्वारा पाचक रसों के स्राव का नियंत्रण होता है-

(A) पॉन्स बैरोलाई द्वारा

(B) अनुमस्तिष्क द्वारा

(C) मेडुला ऑब्लांगेटा द्वारा

(D) सेरीबेलम द्वारा

उत्तर-(C)

92. न्यूरॉन द्वारा आवेगों का एक निश्चित पथ में संचरण को क्या कहते हैं?

(A) प्रतिवर्ती क्रिया

(B) प्रतिवर्ती चाप

(C) संवेदना मार्ग

(D) प्रेरक मार्ग

उत्तर-(B)

93. साइटोकाइनिन का संश्लेषण कहाँ होता है?

(A) स्तंभ-शीर्ष पर

(B) जड़ों में

(C) भ्रूणपोष में

(D) (B) एवं (C) दोनों में

उत्तर-(D)

94. इन्सुलिन स्राव है-

(A) जठर ग्रंथि का

(B) लैंगरहैस की दीपिकाओं का

(C) ब्रूनर ग्रंथि का

(D) एड्रिनल कॉर्टेक्स का

उत्तर-(B)

95. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है-

(A) रसायनों द्वारा

(B) तंत्रिका द्वारा

(C) दोनों के द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

96. निम्नलिखित में कौन एक प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है?

(A) छींक का आना

(B) मिठाई देखकर मुँह में पानी आना

(C) आँखों का झपकना

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

97. थाइरॉइड ग्रंथि के विवर्धन से उत्पन्न होनेवाली बीमारी है ।

(A) मधुमेह

(B) गलगंड

(C) बौनापन

(D) आशॉराइटिस

उत्तर-(B)

98. कोशिका-दीर्घन द्वारा तने की वृद्धि करते हैं-

(A) ऐबसिसिक एसिड

(B) साइटोकाइनिन

(C) ऑक्जिन

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C)

99. गैस के रूप में पाया जानेवाला हॉर्मोन है-

(A) ऑक्जिन

(B) जिबरेलिन

(C) साइटोकाइनिन

(D) एथिलीन

उत्तर-(D)

100. मानव मस्तिष्क का औसत भार होता है?

(A) करीब 1 kg

(B) 2 kg

(C) 1.5 kg

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

10th physics Objective Question in Hindi pdf

10th class Science Objective Questions in Hindi pdf 10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download Bihar Board Class 10 science Objective Question सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन pdf 10th class objective questions in Hindi pdf साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2020 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 2 Part 2

class 10th  Science Objective Question Answer in Hindi pdf download

10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download 10th physics Objective Question in Hindi pdf 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question Class 10 biology MCQ online Test क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 2 Part 2

आपने दोस्तों में शेयर करे