10th Biology Objective Question Chapter 5 Part 2 10th class Science Objective Question Answer in Hindi pdf download 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th class objective questions in Hindi pdf 10th Biology Objective Question Chapter 5
51. जलीय पारिस्थितिक तंत्र में छोटी मछलियाँ किस स्थान पर रहती हैं?
(A) प्रथम पोषी स्तर
(B) द्वितीय पोषी स्तर
(C) तृतीय पोषी स्तर
(D) चतुर्थ पोषी स्तर
उत्तर-(C)
52. निम्नलिखित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है?
(A) DDT
(B) कागज
(C) वाहित मल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
53. पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटकों में जीवाणु एवं कवकों को कहते हैं-
(A) अपघटनकर्ता
(B) अपमार्जक
(C) सूक्ष्म उपभोक्ता
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
54. सभी शाकाहारी जन्तुओं को कहते हैं-
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
55. आहार-श्रृंखला का निर्माण हमेशा शुरू होता है-
(A) प्राथमिक उपभोक्ता से
(B) अपमार्जक से
(C) द्वितीयक उपभोक्ता से
(D) उत्पादक से
उत्तर-(D)
56. आहार-श्रृंखला के विभिन्न स्तरों को क्या कहा जाता है?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) पोषी स्तर
(D) अपमार्जक
उत्तर-(C)
57. एक वन पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं –
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
उत्तर-(B)
58. निम्नलिखित में कौन एक प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है?
(A) कृषि भूमि
(B) फुलवारी
(C) जलजीवशाला
(D) तालाब पारितंत्र
उत्तर-(D)
59. अधिकतम ऊर्जा किस स्तर पर रहती है?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
उत्तर-(A)
60. CFC का व्यापक उपयोग होता है-
(A) एयरकंडीशनरों में
(B) रेफ्रीजरेटरों में
(C) जेट इंजनों में
(D) इन सभी में
उत्तर-(D)
61. किसी पारितंत्र के जैव घटक होते हैं
(A) प्रकाश एवं जल
(B) पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव
(C) हरे पौधे एवं जल
(D) पौधे एवं मृदा
उत्तर-(B)
62. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है-
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
63. एक आहार-श्रृंखला में शाकाहारी द्वारा निर्माण होता है-
(A) प्रथम पोषी स्तर का
(B) द्वितीय पोषी स्तर का
(C) तृतीय पोषी स्तर का
(D) चतुर्थ पोषी स्तर का
उत्तर-(B)
64. सूर्य के प्रकाश में उपस्थित पराबैंगनी किरणें मानव के लिए-
(A) हानिकारक हैं
(B) लाभदायक हैं
(C) दोनों हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
65. ओजोन परत के अवक्षय से कौन-सी बीमारियाँ उत्पन्न होती है?
(A) त्वचा-कैंसर
(B) मोतियाबिंद
(C) उत्परिवर्तन
(D) इनमें सभी
उत्तर-(D)
66. सामान्यतः निचले पोषी स्तरों पर जीवों की संख्या क्या होती है?
(A) अधिक होती है
(B) ऊपरी पोषी स्तरों के बराबर होती है
(C) कम होती है
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(A)
67. मांसाहारी जीवों को कहा जाता है-
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) (B) एवं (C) दोनों
उत्तर-(D)
68. किसी पारिस्थितिक तंत्र में श्रृंखलाबद्ध तरीके से जुड़े जीवों से बनता है-
(A) आहार-श्रृंखला
(B) आहार जाल
(C) पोषी स्तर
(D) पिरामिड
उत्तर-(A)
69. हमेशा किसी आहार-श्रृंखला का प्रारंभ निम्न में किसके द्वारा होता है?
(A) उपभोक्ता से
(B) उत्पादक से
(C) प्राथमिक उपभोक्ता से
(D) सूक्ष्म उपभोक्ता से
उत्तर-(B)
70. उच्चतम श्रेणी के उपभोक्ता को निम्नलिखित में किस श्रेणी का उपभोक्ता माना जाता है?
(A) तृतीयक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) प्राथमिक उपभोक्ता
(D) अपघटनकर्ता
उत्तर-(A)
71. जीवमंडल की स्वपोषित संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई को क्या कहा जाता है?
(A) जलमंडल
(B) स्थलमंडल
(C) पारिस्थितिक तंत्र
(D) वायुमंडल
उत्तर-(C)
72. सूर्य की विकिरण-ऊर्जा से कार्बनिक यौगिक बनानेवाले जीवों को कहा जाता है-
(A) उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(C) अपघटनकर्ता
(D) सूक्ष्मउपभोक्ता
उत्तर-(B)
73. ऐसे अवांछित पदार्थ, जिनका जैविक अपघटन किया जा सकता है, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) जैव निम्नीकरणीय पदार्थ
(B) जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ
(C) जैव आवर्धक
(D) जैविक अपघटक
उत्तर-(A)
74. जीवमंडल की एक स्वपोषित संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहा जाता है?
(A) वायुमंडल
(B) स्थलमंडल
(C) जलमंडल
(D) पारिस्थितिक तंत्र
उत्तर-(D)
75. कूड़े-कचरे को एक जगह एकत्र कर उनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करना कहलाता है-
(A) पुनःचक्रण
(B) कचरा-प्रबंधन
(C) जैव आवर्धन
(D) जैव तकनीकी
उत्तर-(B)
76. पृथ्वी पर पहुँचनेवाली सौर ऊर्जा का कितना हिस्सा हरे पौधों द्वारा प्रकाश संश्लेषण के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(A) करीबन 50%
(B) करीबन 100%
.(C) करीबन 1%
(D) करीबन 10%
उत्तर-(C)
77. स्वपोषी जीवों द्वारा ग्रहण की गई ऊर्जा का क्या होता है?
(A) पुनः सौर ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है
(B) सौर ऊर्जा में परिवर्तित नहीं होती
(C) सौर ऊर्जा में मिल जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
78. ओजोन का निर्माण होता है-
(A) ऑक्सीजन के दो अणुओ से
(B) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओ
(C) ऑक्सीजन एंव पराबैंगनी किरणों से
(D) ऑक्सीजन के दो परमाणुओं
उत्तर-(B)
79. निम्नलिखित में कौन सा समह जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थों का है।
80.(A) पेपर, घास, पॉलिथीन
(B) सब्जी के छिलके, लकड़ी, प्लैस्टिक
(C) DDT, ऐलुमिनियम, प्लैस्टिक
(D) पेड़-पौधों का मृत शरीर, कपास, वाहित मल
उत्तर-(C)
80. पारिस्थितिक तंत्र में सम्पादित होन वास्नी प्रत किया है
(A) ऊर्जा प्रवाह
(B) जैव और अजैव वातावरण के बीच आदान-प्रदान
(C) अजैव पदार्थों का चक्रीय-पथ द्वारा प्रवाह
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
81. विभिन्न मानव गतिविधियों द्वारा-
(A) पर्यावरण का दोहन हो रहा है
(B) पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो रहा है
(C) स्वपोषी समाप्त हो रहे हैं
(D) अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ रही है
उत्तर-(B)
82. निम्नलिखित क्रियाओं में कोन पर्यावरण मित व्यवहार कहलाता है।
(A) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना
(B) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बन्द करना
(C) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारे विद्यालय तक पैदल जाना
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
No | Biology Objective Question |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 | |
6 | |
7 | |
8 | |
9 | |
10 | |
11 | |
12 | |
13 | |
14 | |
15 | |
16 | |
17 |
No | Civics Objective Question |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 |
NO | भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 | |
6 | |
7 | |
8 | |
9 | |
10 | |
11 | |
12 | |
13 | |
14 |
No | हिंदी गद्य – खण्ड वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 | |
6 | |
7 | |
8 | |
9 | |
10 | |
11 | |
12 |
10th physics Objective Question in Hindi pdf
10th class Science Objective Questions in Hindi pdf 10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download Bihar Board Class 10 science Objective Question सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन pdf 10th class objective questions in Hindi pdf साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2020 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 5 Part 2
class 10th Science Objective Question Answer in Hindi pdf download
10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download 10th physics Objective Question in Hindi pdf 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question Class 10 biology MCQ online Test क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 5 Part 2